BBC Hindi: बीते हफ़्ते की वो ख़बरें, जो शायद आप मिस कर गए

इमेज स्रोत, Getty Images
हेलो. उम्मीद है कि आप अच्छे होंगे, खुश होंगे और सकरात्मक ऊर्जा के साथ आगे बढ़ रहे होंगे.
हम जानते हैं कि आप जैसे व्यस्त इंसान के लिए सारी ख़बरों पर नज़र रखना मुश्किल रहता होगा.
ऐसे में हम लाए हैं बीते सप्ताह की कुछ दिलचस्प और अहम ख़बरें, जिन पर शायद आपकी नज़र ना गई हो.
ये छह ख़बरें आपने पढ़ लीं तो ये समझिए कि आप पूरी तरह से अपडेटेड हो गए.
तो फिर इंतज़ार किस बात का? पढ़िए...

इमेज स्रोत, Pib
मोदी सरकार की अग्निपथ योजना से किसका भला होगा?
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को भारतीय सेना में 'अग्निपथ' नाम की योजना की घोषणा की जिसके तहत कम समय के लिए नियुक्तियां होंगी.
योजना के मुताबिक़ भारतीय सेना में चार सालों के लिए युवाओं की भर्तियां होंगी. नौकरी के बाद उन्हें सेवा निधि पैकेज दिया जाएगा. उनका नाम होगा अग्निवीर.
पिछले कुछ सालों में सेना में भर्तियां रुकी हुई थीं जिसे लेकर सरकार से सवाल पूछे जा रहे थे. पूछने वालों में कई युवा थे जिनके लिए सेना में भर्ती जीवन का बड़ा सपना और नौकरी का महत्वपूर्ण ज़रिया होता है. सरकार ने अपनी घोषणा में दुर्घटना या मृत्यु की स्थिति में अग्निवीरों को पैकेज दिए जाने की भी बात की.
लेकिन इन चार सालों के बाद क्या होगा? पूरी स्टोरी यहां पढ़िए.

इमेज स्रोत, Reuters
लिव-इन रिलेशन से जन्मे बच्चे को भी मिलेगी पैतृक संपत्ति में हिस्सेदारी
सुप्रीम कोर्ट ने हिंदुओं में संपत्ति के बँटवारे को लेकर एक अहम फ़ैसला सुनाया है. सर्वोच्च अदालत के फ़ैसले मुताबिक़ बगैर शादी के लंबे समय तक साथ रहे जोड़े से पैदा संतान की पैतृक संपत्ति में हिस्सेदारी होगी.
सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस एस अब्दुल नजीर और जस्टिस विक्रम नाथ ने ये फ़ैसला सुनाया. सुप्रीम कोर्ट ने ये फ़ैसला देते हुए केरल हाई कोर्ट के उस फ़ैसले को दरकिनार कर दिया, जिसमें कहा गया था कि बगैर शादी के साथ रहे जोड़े की संतान को परिवार की संपत्ति में हिस्सा नहीं मिल सकता.
इस फ़ैसले में और क्या कहा गया? पूरी स्टोरी यहां पढ़िए.

इमेज स्रोत, Dharma
फ़िल्म ब्रह्मास्त्र के बनने की कहानी
अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी पौराणिक कथाओं पर आधारित फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' का ट्रेलर रिलीज हो गया है.
अमिताभ बच्चन की आवाज, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की झलक के साथ नज़र आ रहे हैं साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन और मौनी रॉय.
ट्रेलर के शुरुआत में महाबली और सर्व शक्तिशाली अस्त्र को ढूंढने की कहानी दिखाई गई है. रणबीर और आलिया के बीच रोमांस के साथ ढेर सारे सस्पेंस के साथ इस फिल्म में अस्त्रों के देवता 'ब्रह्मास्त्र' की शक्तियों को दिखाने की कोशिश की गई है.
फ़िल्म में क्या कुछ ख़ास है? पूरी स्टोरी यहां पढ़िए.

इमेज स्रोत, Sanjeev Pandey
बोरवेल से 10 साल के राहुल साहू के निकलने की पूरी कहानी
राहुल की मां गीता साहू अब भी ठीक से बात नहीं कर पा रही हैं. उन्हें उम्मीद थी कि उनका बेटा मौत के मुंह से निकल कर ज़रूर बाहर आएगा लेकिन उम्मीद की डोर कई बार टूट जाती थी.
राहुल की दादी भरे हुए गले से टुकड़े-टुकड़े में कहती हैं, "मुझे उम्मीद थी लेकिन मन में ये भी था कि पांच दिन हो गए, छोटी-सी जान, आखिर उस अंधे बोरवेल में इतने दिन कैसे रह पाएगा. मन अनिष्ट की आशंका से कांप उठता था. लेकिन राहुल जीत गया."
गांव के अधिकांश लोग इसे किसी चमत्कार से कम नहीं मान रहे हैं. लेकिन हर व्यक्ति यह ज़रूर कहता है कि 10 साल के राहुल साहू ने अपने हौसले से मौत को मात दी है. राहुल साहू न तो बोल सकते हैं और न ही सुन सकते हैं.
लेकिन ये संभव कैसे हुआ? पूरी स्टोरी यहां पढ़िए.

इमेज स्रोत, Getty Images
जावेद मियांदाद के पीछे रवि शास्त्री जूते उठाकर क्यों दौड़ पड़े थे
जावेद मियांदाद ने अपना आख़िरी इंटरनेशनल मैच यही कोई 26 साल पहले खेला था, जबकि टेस्ट मैच में वे आख़िरी बार 29 साल पहले दिखे थे.
लेकिन क्रिकेट की दुनिया उनको आज तक नहीं भूली है. कम से कम भारतीय क्रिकेट प्रेमी तो शायद ही कभी भूल पाएं क्योंकि 36 साल पहले जावेद मियांदाद का लगाया एक छक्का भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के सीने में किसी नश्तर की मानिंद धंसा हुआ है.
शारजाह स्टेडियम में चेतन शर्मा की आख़िरी गेंद पर छक्का लगा कर मियांदाद ने पाकिस्तान को एक बेहतरीन जीत दिलाई थी, इसे तबसे आज तक वनडे क्रिकेट के सबसे रोमांचक और सनसनीखेज़ मुक़ाबलों में गिना जाता है.
उस मैच और इस खिलाड़ी में बारे में पूरी स्टोरी यहां पढ़िए.

इमेज स्रोत, Getty Images
बुलडोज़र से घर ढहाना क़ानूनी है या फिर ग़ैर क़ानूनी?
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करके लिखा है कि 'अपराधियों/माफ़ियाओं के विरुद्ध बुलडोज़र की कार्रवाई सतत जारी रहेगी.'
ऐसे में सवाल उठता है कि बुलडोज़र से घर ढहाए जाने की कार्रवाई क़ानूनी है या ग़ैर-क़ानूनी है. पूरी स्टोरी यहां पढ़िए.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)








