#TheKashmirFiles: कपिल शर्मा ने अनुपम खेर को क्यों कहा शुक्रिया

इमेज स्रोत, @ANUPAMPKHER
फ़िल्म द कश्मीर फ़ाइल्स में एक डायलॉग है, "जब तक सच जूता पहनता है, झूठ पूरी दुनिया का चक्कर लगा आता है."
देखने वालों का कहना है कि यह सिर्फ़ एक लाइन नहीं, फ़िल्म का रीव्यू है. लेकिन पर्दे के बाहर भी यह डायलॉग फ़िल्म के लिए एकदम सटीक साबित हो रहा है.
फ़िल्म को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के दावे हैं, कुछ सच्चे और कुछ झूठे. झूठे दावों का असर ये है कि मनोरंजन जगत के नामी चेहरे कपिल शर्मा को ट्विटर पर आकर सफ़ाई तक देनी पड़ गयी.

इमेज स्रोत, KASHMIR FILES
हालांकि जिस वजह से कपिल शर्मा को ट्विटर पर ट्रोल किया गया था, वो बात अब साफ़ हो गई है.
क्या था मामला
फ़िल्म को लेकर एक विवाद तब शुरू हुआ जब कॉमेडी शो के होस्ट कपिल शर्मा पर आरोप लगे कि उन्होंने 'द कश्मीर फ़ाइल्स' को अपने शो पर प्रमोट करने से मना कर दिया.
सोशल मीडिया पर लोगों ने कपिल शर्मा पर आरोप लगाया कि कपिल घबरा गए हैं और इसलिए उन्होंने फ़िल्म को प्रमोट करने से मना कर दिया.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
हालांकि इसके बाद कपिल शर्मा की ओर से भी जवाब दिया गया.
उन्होंने ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए लिखा, "यह सच नहीं है."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
ट्विटर पर कपिल शर्मा जमकर ट्रोल हुए. हालांकि उन्होंने सफ़ाई भी दी लेकिन ट्रोलर्स ने उनका पीछा नहीं छोड़ा. आलम ये रहा #TheKashmirFiles के साथ-साथ कपिल शर्मा भी कुछ समय के लिए ट्रेंड करने लगे.
लेकिन अब जैसा की यह झूठ पूरी दुनिया का चक्कर लगाकर वापस लौट चुका है तो सच भी जूते का फ़ीता बांधकर सामने आ खड़ा हुआ है.
दरअसल, टाइम्स नाऊ के एक शो में #TheKashmirFiles के लीड एक्टर अनुपम खेर ने इस मुद्दे पर वो बताया है जो इस विवाद का दूसरा पहलू है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
टाइम्स नाऊ के कार्यक्रम में मेहमान बने अनुपम खेर ने बताया- "पूरी ईमानदारी से, मैं एक बात यहां ज़रूर कहना चाहूंगा कि मुझे शो के लिए कॉल आया था और मैंने अपने मैनेजर (हरमन) को कहा था कि भाई यह फ़िल्म बड़ी सीरियस है, मैं वहां नहीं जा सकता हूं."
अनुपम खेर ने बताया कि यह दो महीने पहले की बात है.
उन्होंने कहा, "मैं इससे पहले दो-चार बार उस शो में जा चुका हूं और वो एक हंसी-मज़ाक वाला शो है. इस फ़िल्म के साथ एक फ़नी शो करना काफी मुश्किल है."
कपिल शर्मा ने इस वीडियो क्लिप को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. उन्होंने इस बात के लिए अनुपम खेर को धन्यवाद कहा है.
उन्होंने वीडियो क्लिप शेयर करते हुए ट्वीट किया है - "शुक्रिया अनुपम खेर पाजी, मेरे ख़िलाफ़ लग रहे सभी झूठे आरोपों पर सफ़ाई देने के लिए."
इसी ट्वीट में उन्होंने उन लोगों पर कटाक्ष भी किया है जिन्होंने उन पर आरोप लगाये थे.
वो आगे लिखते हैं, "और उन सब दोस्तों का भी शुक्रिया जिन्होंने बिना सच जाने मुझे इतनी मोहब्बत दी. खुश रहिए, मुस्कुराते रहिये."
हालांकि ट्रोलर्स अभी भी कपिल से मोहब्बत बनाए हुए हैं. कपिल शर्मा के इस ट्वीट पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.
तुषार पांडेय नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया है- "क्या सच है?? फतवे से डर गए या प्रोड्यूसर से या बॉलीवुडी मानसिकता से ?? @AnupamPKher जी, गंगूबाई कौन सी कॉमेडी/मनोरंजक फिल्म है? Rais कौनसी कॉमेडी या मनोरंजक फिल्म थी ?? आप क्यों इस डरपोक कॉमेडियन का बचाव कर रहे हो??"
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 4
सलमान ख़ान, द कपिल शर्मा शो के प्रोड्यूसर हैं.
एक अन्य ट्वीट में कपिल शर्मा को लेकर धमकी भरे अंदाज़ में भी ट्वीट किये गए हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 5
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 6
एक अन्य ट्वीट में कहा गया है...
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 7
कपिल शर्मा के बहाने लोग सलमान ख़ान का नाम इस्तेमाल करते हुए भी ट्वीट कर रहे हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 8
हालांकि इसी वीडियो क्लिप का एक बड़ा वर्ज़न ट्वीट करते हुए लोगों ने कहा है कि सिर्फ़ अनुपम खेर का वर्जन ट्वीट करके कपिल शर्मा आधा सच ही बता रहे हैं.
लोगों ने अपनी ओर से वीडियो की आठ मिनट की क्लिप शेयर की है, जिसमें फ़िल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री फ़िल्म के प्रमोशन को लेकर अपनी बात रख रहे हैं.
शो की एंकर सवाल करती हैं कि फ़िल्म में शायद बड़े स्टार्स नहीं थे, इसलिए आपको प्रमोशन के लिए नहीं बुलाया गया.
इस पर विवेक अग्निहोत्री कहते हैं, "देखिए अगर फ़िल्म का प्रमोशन ज़रूरी होता तो मैं ख़ुद कॉल करता लेकिन यह ज़रूरी नहीं है. मैं गया नहीं. लोग मुझे कहते भी थे कि मैं जाता क्यों नहीं प्रमोशन करने के लिए. हालांकि मैं मार्केट के डायनमिक्स को समझता हूं लेकिन एक सवाल जो मैं भारत के लोगों से जानना चाहता हूं वो ये कि लोगों ने कश्मीर के नाम पर तरह-तरह की चीज़ें की हैं. बात की है. बहुत बहुत तरह की फ़िल्में और दूसरी चीज़ें की हैं तो मुझे विश्वास था कि कश्मीर के लिए लोगों का दिल धड़कता है. मुझे विश्वास था कि इस फ़िल्म का स्टार कश्मीर ही है. मुझे लगा कि जो लोग कश्मीर को दिन-रात भुनाते हैं, उनके दिल में इतना कश्मीर तो होगा कि वे इस बात की चिंता ना करें कि फ़िल्म में कौन से स्टार हैं और कौन से नहीं."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 9
विवेक अग्निहोत्री ने इस चर्चा के दौरान कहा, "इस फ़िल्म का हीरो है - कश्मीर. ये पांच लाख लोगों के दर्द और पीड़ा की कहानी है."
विवेक अग्निहोत्री कहते हैं कि अगर इस तरह की कहानी को कहने के लिए भी लोगों को स्टार चाहिए तो भारत का दुर्भाग्य है कि ऐसी नस्ल खड़ी हो गयी है जिसे ऐसी कहानी के लिए भी स्टार-सुपरस्टार की ज़रूरत है.

इमेज स्रोत, Getty Images
कंगना रनौत की प्रतिक्रिया
अभिनेत्री कंगना रनौत ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर द कश्मीर फ़ाइल्स की सराहना करते हुए लिखा, "ये कोविड महामारी के बाद की सबसे सफल फ़िल्म है. इसको कहते हैं सच्ची ब्लॉकबस्टर."

इमेज स्रोत, Insta
उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म का बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन साझा करते हुए लिखा, "द कश्मीर फ़ाइल्स महामारी के बाद बनी और थिएटर में रिलीज़ होने वाली सबसे सफल और लाभदायक फिल्म है. मैं आपको ये सब इसलिए बता रही हूँ क्योंकि मूवी माफ़िया और उनकी बिकाऊ मीडिया आपको ये सब नहीं बताएगी. फ़िल्म इंडस्ट्री से कोई भी फिल्म की सराहना नहीं कर रहा हैं. इसलिए मैं अपने हिस्से की तारीफ़ यहाँ कर रही हूँ."
वह आगे लिखती हैं, "हमें उम्मीद हैं कि सरकार उन कश्मीरी पंडितों को जल्द से जल्द कश्मीर वापस कर देगी, ख़ासकर उन कश्मीरी शरणार्थी को जो अभी भी इंतज़ार कर रहे हैं."
सबसे सफल फ़िल्म होने का दावा
11 मार्च को रिलीज़ हुई द कश्मीर फ़ाइल्स ने अभी तक 42.2 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
दिसम्बर 2021 में रिलीज़ हुई अल्लू अर्जुन की पुष्पा (हिंदी) के बॉक्स ऑफ़िस अपडेट के मुताबिक, हिंदी वर्जन के लिए 108.2 करोड़ का कलेक्शन दर्ज किया गया था.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 10
संजय लीला भंसाली की गंगूबाई काठियावाड़ी की कुल मिलाकर 109.50 करोड़ कमाए.
नवंबर 2021 में रिलीज होने वाली फिल्म सूर्यवंशी ने 196 करोड़ की कमाई की थी.
दिसम्बर 2021 में रिलीज हुई रणवीर सिंह की 83 ने 109.2 करोड़ का कलेक्शन दर्ज किया.
ये भी पढ़ें
(कॉपीः भूमिका राय)
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














