उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव 2022: रुझानों में फ़िल्म 'पुष्पा' का डायलॉग क्यों चर्चा में?

इमेज स्रोत, Getty Images
उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव परिणामों के रुझानों में बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है.
अब तक की मतगणना के बाद राज्य में बीजेपी दो सौ से ज़्यादा सीटों पर आगे चल रही है. समाजवादी पार्टी ने भी रुझानों में सौ का आंकड़ा छू लिया है. वहीं, बसपा पांच तो कांग्रेस चार सीटों पर आगे चल रही है.
403 सीटों वाली उत्तर प्रदेश विधानसभा में बहुमत के लिए 202 सीटों पर जीत ज़रूरी है. यहां ये साफ़ करते चलें कि ये रुझान हैं,अंतिम नतीजे नहीं.

इमेज स्रोत, Getty Images
अगर रुझानों के अनुसार चलें तो बीजेपी राज्य में सत्ता के जादुई आंकड़े को पार कर चुकी है. मतगणना शुरू होने से पहले तक ऐसी भी चर्चा थी बीजेपी की सीटें कम हो सकती हैं, लेकिन जैसे रुझान आ रहे हैं, उससे तस्वीर कुछ और ही नज़र आ रही है.
इसे लेकर अब सोशल मीडिया पर भी चर्चा शुरू हो गई है. ट्विटर पर बीजेपी के प्रदर्शन को लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. लोग तरह-तरह के मीम शेयर कर रहे हैं.
@memistaan ट्विटर हैंडल से एक मीम ट्वीट किया गया है.
मधुकर मधु ने यूपी चुनाव को यूक्रेन संकट से जोड़कर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है-
"रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सीज़फ़ायर की घोषणा की और वो भी उत्तर प्रदेश चुनाव के नतीजे देख रहे हैं."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
दीपक जैन लिखते हैं, "जैसे विन डीज़ल ने फ़ास्ट एंड फ़्यूरियस में रेस जीती, उसी तरह योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश का चुनाव जीत रहे हैं."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
हिंदू केसरी नाम के ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके योगी आदित्यनाथ को पीएम मोदी का विकल्प बताया गया है.
ट्वीट के अनुसार, "अंतत: हमें मोदी का विकल्प मिल गया है जो कि दूसरी पार्टियों के पास नहीं है. योगी आदित्यनाथ को बधाई जो उन्होंने राज्य में दूसरी पार्टियों का सूपड़ा साफ़ कर दिया. हम उम्मीद करते हैं कि वो केंद्र में भी जल्दी ही आएं."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
कुछ ट्विटर हैंडल्स से कांग्रेस पर तंज़ करते हुए भी ट्वीट किए गए हैं.
देशी छोरा नाम के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है- "कांग्रेस कुछ इस तरह चुनाव के नतीजे चेक कर रही है."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 4
कुछ लोगों ने फ़िल्म 'पुष्पा' के वायरल डायलॉग को योगी आदित्यनाथ के परिप्रेक्ष्य में ट्वीट किया है.
अकदास हयात नाम के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है- "फ़्लावर नहीं, फ़ायर है."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 5
आदर्श पांडेय ने समाजवादी पार्टी पर कुछ इस तरह निशाना साधा है-
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 6
एक ओर जहां बीजेपी रुझानों में बहुमत का आंकड़ा पार कर चुकी है, वहीं बीजेपी के कुछ दिग्गज पीछे चल रहे हैं. उनमें से एक उत्तर प्रदेश के मौजूदा उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी हैं. वो अपनी सीट सिराथु पर पिछड़ रहे हैं. सिराथु सीट से सपा उम्मीदवार डॉक्टर पल्लवी पटेल आगे चल रही हैं.
इससे पहले केशव प्रसाद मौर्य ने दो घंटे पहले एक ट्वीट किया था - "जनता जीत रही है गुंडागर्दी हार रही है"
उनके इस ट्वीट पर कई मज़ेदार कॉमेंट आए हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 7
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 8
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने भी आज सुबह एक ट्वीट किया था.
"इम्तिहान बाकी है, अब हौसलों का वक़्त आ गया है. मतगणना केंद्रों पर दिन-रात सतर्क और सचेत रूप से सक्रिय रहने के लिए सपा-गठबंधन के हर एक कार्यकर्ता, समर्थक, नेतागण, पदाधिकारी और शुभचितंक को हृदय से धन्यवाद! 'लोकतंत्र के सिपाही' जीत का प्रमाणपत्र लेकर ही लौटें!"
एक ओर जहां बीजेपी कार्यकर्ता सत्ता में वापसी के दावे के साथ जश्न मनाना शुरू कर चुके हैं वहीं समाजवादी पार्टी ने मतगणना के दौरान अपने कार्यकर्ताओं से बूथ पर डटे रहने की अपील की है.
समाजवादी पार्टी ने ट्वीट किया, "सभी समाजवादियों और सहयोगी दलों के कार्यकर्ताओं से अपील है कि टीवी पर दिखाए जा रहे रुझानों पर ध्यान न देते हुए अपने अपने बूथों पर डटे रहें, अंत में लोकतंत्र जीतेगा और परिणाम सपा गठबंधन के पक्ष में होंगे."
ये भी पढ़ें:-
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














