शाहरुख़ ख़ान को महिला हॉकी टीम के कोच ने कहा- मैं हूँ असली कोच

इमेज स्रोत, Getty Images
टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम के सेमीफ़ाइनल में पहुँचने पर काफ़ी वाहवाही हो रही है.
भारतीय महिला हॉकी को लेकर 2007 में शाहरुख़ ख़ान अभिनीत फ़िल्म 'चक दे इंडिया' आई थी, तो काफ़ी बहस हुई थी. भारत में खेल और खेल की राजनीति को इस फ़िल्म का विषय बनाया गया था.
सोमवार को भारतीय महिला हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक में ऑस्ट्रेलिया की दमदार टीम को मात दी तो टीम के कोच शॉर्ड मारिन को भी काफ़ी सराहना मिली. जीत के बाद भारत की महिला हॉकी टीम के डच कोच शॉर्ड मारिन ने खिलाड़ियों के साथ एक फोटो ट्वीट किया है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
इस ट्वीट के साथ मारिन ने लिखा है, ''सॉरी फैमिली, मैं अब बाद में आऊंगा.''
शॉर्ड मारिन के इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए भारत में महिला हॉकी पर बनी फ़िल्म 'चक दे इंडिया' के अभिनेता शाहरुख़ ख़ान ने भी ट्वीट कर कहा, ''हाँ, हाँ कोई बात नहीं. बस वापसी में सोना लाना...एक अरब सदस्यों वाले परिवार के खातिर. इस बार धनतेरस भी दो नवंबर को है.- पूर्व कोच, कबीर ख़ान.''
शाहरुख़ ख़ान के इस ट्वीट पर मारिन ने मज़े लेते हुए कहा, ''इस समर्थन और प्यार के लिए शुक्रिया. हमलोग फिर से जी जान लगा देने के लिए तैयार हैं.- असली कोच.''
दरअसल, शाहरुख़ ख़ान ने 'चक दे इंडिया' फ़िल्म में भारतीय महिला हॉकी टीम के कोच कबीर ख़ान का किरदार निभाया था. ऐसे में शॉर्ड मारिन ने ख़ुद को असली कोच कहा है.

इमेज स्रोत, Twitter
सोशल मीडिया पर #HockeyIndia और #ChakDeIndia ट्रेंड कर रहा है.
सोशल मीडिया पर भारतीय महिला हॉकी टीम को राजनेताओं से लेकर खिलाड़ी और बॉलीवुड हस्तियों से लेकर आम लोग बधाई के संदेश दे रहे हैं.
पीएम मोदी ने ट्वीट करके भारतीय महिला और पुरुष हॉकी टीम को बधाई दी है.
उन्होंने लिखा है, "सिर्फ़ पीवी सिंधु ने ही मेडल नहीं जीता है बल्कि हमने हॉकी में, भारत की महिला और पुरुष टीम की ऐतिहासिक कोशिश भी देखी है. मुझे उम्मीद है कि भारत के 130 करोड़ लोग, देश को नई ऊंचाइयों तक पहुँचाने के लिए मेहनत करते रहेंगे. "
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया है कि 'लड़कियों ने इतिहास रच दिया.'
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
पूर्व सलामी बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट कर कहा, ''इतनी ख़ुशी शायद किसी जीत पर महसूस नहीं हुई होगी. कमाल का पल, भारतीय टीम ने पहली बार सेमीफ़ाइनल में प्रवेश कर गर्व महसूस करवाया. चक दे इंडिया#Hockey.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 4
केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी भारतीय हॉकी टीम को बधाई देते हुए लिखा है, ''एक शानदार प्रदर्शन. महिला हॉकी टीम टोक्यो ओलंपिक में अपने हर क़दम पर इतिहास लिख रही है. हम ऑस्ट्रेलिया को पहली बार मात देकर सेमीफ़ाइनल में हैं. 130 करोड़ भारतवासी महिला हॉकी टीम के साथ खड़े हैं.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 5
रुचिरा चतुर्वेदी लिखती हैं, ''ऐसी धाकड़ हैं, हमारी महिला #Hockey team ने क्या ऐतिहासिक जीत हासिल की है!''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 6
अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने भी इस पर अपनी ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए लिखा हैं, ''#HockeyIndia की महिला और पुरुष टीम को ओलंपिक के सेमीफ़ाइनल में पहुँचने के लिए बधाई. महिला और पुरुष टीम के प्रदर्शन से बहुत उत्साहित और गर्व महसूस कर रही हूँ. मेरी शुभकामनाएं और उम्मीद है कि भारत की टीम इतिहास रचे.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 7
गोलकीपर पुनिया की तारीफ़
वहीं महिला गोलकीपर सविता पुनिया की इस जीत में अहम भूमिका निभाने के लिए भी काफ़ी तारीफ़ हो रही है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को गोल करने का एक भी मौक़ा नहीं दिया.

इमेज स्रोत, Getty Images
अभिषेक मिश्रा ने लिखा, ''सविता और पीआर श्रीजेश सुरक्षा, डिफेंस और कीपिंग के पर्याय हैं. क्या जीत हासिल की है.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 8
सविता पुनिया जहां भारतीय महिला हॉकी टीम की, तो वहीं पीआर श्रीजेश पुरुष हॉकी टीम के गोलकीपर हैं.
अभिनेता रणदीप हुड्डा भारतीय हॉकी टीम को बधाई देते हुए लिखते हैं, ''क्या मैच था...सुपर डिफ़ेडिंग. सिनेमा को असलियत में बदला #ChakDeIndia. भारतीय महिला खिलाड़ियों ने इतिहास रचा.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 9
कांग्रेस की प्रवक्ता रागिनी नायक बधाई देते हुए लिखती हैं, ''महिला #hockeyindia ने इतिहास रचा. ओलंपिक के सेमीफ़ाइनल में भारत का धमाकेदार प्रवेश. सविता ने ज़बरदस्त हिम्मत दिखाई और सात पेनल्टी कॉर्नर बचाए वहीं गुरजीत ने भारत को मिले अकेले पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला. लड़कियों आप पर गर्व है.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 10
मेहरान ने अपने ट्वीट में लिखा है कि 'कल श्रीजेश प्रिंस थे आज सविता प्रिंसेस हैं. उनका क्या ज़बरदस्त प्रदर्शन था.'
सतीश लिखते हैं, ''याद है आपको नाम... अर्जुन अवार्ड से सम्मानित..@savitahockey सविता पुनिया ये ग्रेट वॉल ऑफ़ इंडिया की तरह हैं.''
भारतीय महिला हॉकी टीम की जीत पर लोगों ने अपनी भावनाओं को तस्वीरें और वीडियो ट्वीट कर व्यक्त किया है.
'लोग भूल गए थे कि हम टोक्यों में हैं'
विजय कुमार श्रीवास्तव अपने ट्वीट संदेश में लिखते हैं, ''बहुत ही उत्साहित करने वाली जीत है, जहां भावनाएं उबाल पर हैं. बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन के लिए भारतीय लड़कियों को बधाई."
संजीव होता लिखते हैं कि 'पहले तीन मैचों के बाद ज्यादातर लोग ये भूल गए थे कि हम टोक्यो में भी हैं लेकिन एकदम नीचे से उठकर हमने ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से मात दी और सेमीफ़ाइनल में जगह बना ली.'
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 11
सैयामी खेर ने महिला हॉकी खिलाड़ियों का खुशी का इज़हार करते हुए वीडियो पोस्ट किया है और लिखा है, ''ये दृश्य रोंगटे खड़े करने वाला और रुलाने वाला है.''
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















