बादल पे पाँव है! टोक्यो ओलंपिक में 'चक दे इंडिया': भारत की महिला हॉकी टीम की जीत, ख़ुशी और जश्न

भारत की महिला हॉकी टीम ने इतिहास रच दिया है. टीम इंडिया ने टोक्यो ओलंपिक में ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमी फ़ाइनल में जगह बना ली है.

भारतीय महिला हॉकी टीम.

इमेज स्रोत, Alexander Hassenstein/Getty Images

इमेज कैप्शन, कभी-कभी ख़ुशी के लम्हे इस तरह आते हैं कि सब कुछ सपने जैसा लगता है. भारत की महिला हॉकी टीम के लिए भी ये लम्हा कुछ वैसा ही है.
भारतीय महिला हॉकी टीम.

इमेज स्रोत, CHARLY TRIBALLEAU/AFP via Getty Image

इमेज कैप्शन, भारत की महिला हॉकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया है.
भारतीय महिला हॉकी टीम.

इमेज स्रोत, Buda Mendes/Getty Image

इमेज कैप्शन, इसी के साथ महिला टीम इतिहास रचते हुए ओलंपिक के सेमी फ़ाइनल में पहुँच गई है
भारतीय महिला हॉकी टीम.

इमेज स्रोत, Buda Mendes/Getty Images

इमेज कैप्शन, इस मैच में भारतीय टीम ने एक गोल किया जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम एक भी गोल कर पाने में नाकाम रही.
भारतीय महिला हॉकी टीम.

इमेज स्रोत, CHARLY TRIBALLEAU

इमेज कैप्शन, भारत की तरफ़ से इकलौता गोल गुरजीत कौर ने किया और इसी इकलौते गोल के दम पर टीम इंडिया ने सेमी फ़ाइनल में जगह पक्की कर ली
भारतीय महिला हॉकी टीम.

इमेज स्रोत, CHARLY TRIBALLEAU/AFP via Getty Images

इमेज कैप्शन, यह पहली बार है जब भारतीय महिला हॉकी टीम ओलंपिक के सेमी फ़ाइनल में पहुँची है. भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराया.
भारतीय महिला हॉकी टीम.

इमेज स्रोत, Alexander Hassenstein/Getty Images

इमेज कैप्शन, मैच जीतते ही भारतीय खिलाड़ी ख़ुशी में एक-दूसरे से लिपट गए. पूरी टीम की ख़ुशी देखते ही बन रही थी.
भारतीय महिला हॉकी टीम.

इमेज स्रोत, Alexander Hassenstein/Getty Images

इमेज कैप्शन, कुछ खिलाड़ियों ने ज़मीन पर गिरकर एक-दूसरे को गले से लगा लिया. उनकी ख़ुशी का सिर्फ़ अंदाज़ा ही लगाया जा सकता है
भारतीय महिला हॉकी टीम.

इमेज स्रोत, Buda Mendes/Getty Images

इमेज कैप्शन, ....और फिर सब साथ आए, एक-दूसरे को बधाई दी और ख़ुशी में चिल्लाए.
ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ी

इमेज स्रोत, Buda Mendes/Getty Images

इमेज कैप्शन, एक तरफ़ टीम इंडिया का जश्न था तो दूसरी तरफ़ ऑस्ट्रेलियाई टीम की खिलाड़ी ग़म में डूब गई थीं.
ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ी

इमेज स्रोत, Alexander Hassenstein/Getty Images

इमेज कैप्शन, ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ियों के चेहरे पर हार का दुख साफ़ देखा जा सकता था.
ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ी

इमेज स्रोत, CHARLY TRIBALLEAU/AFP via Getty Images

इमेज कैप्शन, भारतीय खिलाड़ियों ने बेहतरीन डिफ़ेंस दिखाया और ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक भी गोल नहीं करने दिया.
भारतीय महिला हॉकी टीम.

इमेज स्रोत, Buda Mendes/Getty Images

इमेज कैप्शन, इन सारे ख़ुशी और ग़म के आँसुओं से बीच इतिहास बन चुका था और भारतीय टीम ओलंपिक के सेमी फ़ाइनल में पहुँच चुकी थी.