राहुल की आइकीडो करती तस्वीरों की पूरी कहानी

आइकीडो करते राहुल गांधी

इमेज स्रोत, twitter.com/bharad

इमेज कैप्शन, भरद के मुताबिक आइकीडो का अभ्यास करते हुए राहुल गांधी की ये तस्वीर दिसंबर 2016 की है
    • Author, दिलनवाज़ पाशा
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की जापानी मार्शल आर्ट आइकीडो का अभ्यास करते हुए तस्वीरें ट्विटर पर वायरल हुई हैं.

ये तस्वीरें राहुल के साथ आइकीडो का अभ्यास करने वाले भरद नाम के एक शख्स ने ट्विटर पर साझा की थीं. इन्हें कांग्रेस का सोशल मीडिया देख रहीं दिव्या स्पंदना ने भी रिट्वीट किया है.

भरद ने बीबीसी को बताया कि ये तस्वीरें दिसंबर 2016 में ली गई थीं. उन्होंने बताया, "ये तस्वीरें मैंने स्वयं शेयर की हैं और मेरा किसी राजनीतिक दल से कोई संबंध नहीं है."

भरद कहते हैं, "मैं राहुल को सिर्फ़ आइकीडो के ज़रिए जानता हूं, उनके साथ क्लास साझा करके मुझे बहुत अच्छा लगा."

तस्वीरों में राहुल गांधी के साथ उनके प्रशिक्षक सेंसेई पारितोस कार हैं जिन्हें राहुल गांधी ने चित कर दिया है.

भरद के मुताबिक राहुल गांधी आइकीडो का नियमित अभ्यास करते हैं और क्लास के साथ वो आमतौर पर बेहद शांत रहते हैं.

भरद मानते हैं कि राहुल की तस्वीरें सामने आने के बाद जापानी मार्शल आर्ट आइकीडो का प्रचार हुआ है.

भरद के ट्वीट

इमेज स्रोत, twitter.com/bharad

राहुल गांधी ने हाल ही में बताया था कि वो जापानी मार्शल आर्ट आइकीडो में ब्लैक बेल्ट हैं. राहुल ने कहा था, "मैं अभ्यास करता हूं, दौड़ता हूं, तैराकी करता हूं और आइकीडो में ब्लैक बेल्ट भी हूं."

राहुल के साथ नियमित तौर पर अभ्यास करने वाले डॉ. ओपिंदर थिंड ने बीबीसी को बताया, "हमारे प्रशिक्षक राहुल गांधी के घर जाकर अभ्यास करवाते हैं. राहुल गांधी अभ्यास के लिए त्यागराज स्टेडियम भी आते हैं. लेकिन ज़्यादा अभ्यास वो अपने घर पर ही करते हैं."

डॉक्टर ओपिंदर थिंड

इमेज स्रोत, Opinder Thind

डॉ. थिंड कहते हैं, "आइकीडो एक जापानी मार्शल ऑर्ट है. ये व्यक्ति के अंदर आत्म-अनुशासन लेकर आता है. आध्यात्मिक चेतना को जगाता है. ये पूरी तरह से आत्मरक्षा के लिए होता है. इस मार्शल आर्ट में आक्रामकता नहीं है."

डॉ. थिंड कहते हैं, "इसमें महारथ हासिल करने में समय लगता है. इसके अभ्यास से धीरे-धीरे शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक शक्तियां आती हैं."

डॉ. थिंड के मुताबिक राहुल गांधी ने साल 2013-14 में ही आइकीडो में ब्लैक बेल्ट हासिल कर लिया था.

राहुल गांधी के अभ्यास के बारे में डॉ. थिंड कहते हैं, "राहुल ज़्यादा दिखावा नहीं करते हैं, वो आते हैं अपना अभ्यास करते हैं और चले जाते हैं."

राहुल आइकीडो पर होने वाले सालाना सेमिनार में हर साल हिस्सा भी लेते हैं.

राहुल गांधी आइकीडो

इमेज स्रोत, twitter.com/bharad

हालांकि जब राहुल गांधी ने मार्शल आर्ट में ब्लैक बेल्ट होने की बात कही थी तो सोशल मीडिया पर बहुत से लोगों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया था.

भरद के तस्वीरें शेयर करने के बाद कई लोगों ने इन पर सवाल उठाया है. सुदीप यादव ने लिखा, "ऐसा लग रहा है जैसे वो बहुत सामान्य ट्रिक आज़मा रहे हैं."

इस पर जवाब देते हुए भरद ने लिखा, "उन पर विश्वास करने के लिए आपको उन्हें जानना चाहिए. तस्वीरें तो हमेशा स्थिर होती हैं. आइकीडो में ब्लैक बेल्ट हासिल करने के लिए सालों अभ्यास करना होता है और इसका कोई शॉर्टकट नहीं है."

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)