राहुल गांधी अपनी शादी के सवाल पर क्या बोले?

राहुल गांधी

इमेज स्रोत, Getty Images

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की शादी का सवाल मीडिया में अक्सर उठता रहता है. कभी किसी लड़की के साथ उनकी फोटो सोशल मीडिया पर चर्चा में होती है तो कभी सार्वजनिक मंचों पर भी ये सवाल उनसे पूछ लिया जाता है.

एक कार्यक्रम में फिर राहुल को इस सवाल का सामना करना पड़ा और सवाल पूछने वाले थे अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज़ विजेंदर सिंह.

दरअसल, राहुल गांधी 26 अक्टूबर को पीएचडी एनुअल अवॉर्ड फॉर एक्सीलेंस कार्यक्रम में शामिल हुए थे. जब वह मंच से लोगों को संबोधित कर रहे थे तो विजेंदर सिंह ने उनसे दो सवाल पूछे.

बॉक्सर विजेंदर सिंह

इमेज स्रोत, Getty Images

राहुल गांधी ने विजेंदर के दूसरे सवाल का जवाब पहले दिया जो उनके शादी करने से जुड़ा था. विजेंदर ने पूछा था, ''मैं और मेरी वाइफ हमेशा बातें करते हैं कि राहुल भईया कब शादी करेंगे?''

इस सवाल पर राहुल गांधी ने जवाब दिया, ''मैं डेस्टिनी (भाग्य) में भरोसा करता हूं. जब होगी तब होगी.''

किडो में ब्लैक बेल्ट राहुल

विजेंदर सिंह ने राहुल से पहला सवाल खेलों के विकास पर उनके विचार को लेकर पूछा था.

उन्होंने पूछा था, ''किसी सांसद या विधायक को स्पोर्ट्स खेलते हुए नहीं देखा, मैंने रिबन काटते बहुत लोगों को देखा है. लेकिन, अगर आप प्रधानमंत्री बनते हैं तो खेलों के विकास पर आपके क्या विचार होंगे?''

राहुल गांधी

इमेज स्रोत, Getty Images

इसके जवाब में राहुल गांधी ने अपने बारे में कुछ ऐसी जानकारियां दीं जो लोग उनके बारे में बहुत कम जानते हैं.

राहुल ने बताया, "जो आपने स्पोर्ट्स के बारे में बोला है उसमें मैं तो शामिल नहीं हूं. मैं आइकिडो मार्शल आर्ट में ब्लैकबेल्ट हूं और सामान्य तौर पर कम से कम एक घंटा रोज़ स्पोर्ट्स खेलता हूं."

हालांकि, राहुल ने ये स्वीकार किया वो कुछ समय से ऐसा नहीं कर पा रहे हैं. उन्होंने कहा, "ये बात ज़रूर है कि पिछले तीन-चार महीने से मैंने ऐसा नहीं किया है."

इसके बाद विजेंदर सिंह ने राहुल से अपने खेल से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर डालने का आग्रह किया. राहुल ने जवाब में कहा कि वो वीडियो जरूर पोस्ट करेंगे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)