सोशल: महिला क्रिकेटर मिताली राज की इस ड्रेस को लेकर क्यों मचा बवाल?

मिताली राज

इमेज स्रोत, Twitter

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने बुधवार को ट्विटर पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की जिसके बाद उन्हें ट्रोल किया गया.

इस तस्वीर में मिताली अपनी तीन महिला दोस्त के साथ दिख रही हैं. तस्वीर में उन्होंने बड़े गले वाला टॉप (डीप नेक) पहनी हुई है जिसके लिए सोशल मीडिया पर कई लोगों ने उन्हें ग़लत ठहराया है.

वैभव मिश्रा‏ का ट्वीट

वैभव मिश्रा‏ ने लिखा है, "मिताली मैम ज़रा कौर अफ़सान और अमरीन खुराना से पूरे कपड़े पहनना सीख लो... शो नहीं करोगी तो लवली लगोगी. "

ऋगवेद ठाकुर ने लिखा, "कटरीना कैफ को इस तरह के कपड़े पहनने के लिए पैसे दिए जाते हैं, लेकिन क्या मिताली को भी इसके लिए पैसे मिलते हैं? वो देश का नेतृत्व करती हैं उन्हें पब्लिक प्लेस में डीसेन्सी दिखानी चाहिए."

ख़ान मिराज अहमद का ट्वीट

ख़ान मिराज अहमद ने लिखा "जैसा कि कई लोग मानते हैं कि मॉडर्न होना मतलब अपने शरीर का प्रदर्शन करना है, तो जानवर इंसान से अधिक मॉडर्न हैं."

लकी घांची ने लिखा, "आपको यह कपड़े शोभा नहीं देते."

चंदू प्रिंस फैन नाम के एक ट्विटर हैंडल ने लिखा, "अच्छा नहीं है. आपसे इस तरह की तस्वीर की उम्मीद नहीं थी."

मिताली के ड्रेस की आलोचना करना वाले इस ट्वीट का ट्विटर पर ही जम कर विरोध भी हो रहा है.

लूईस जोसेफ़ का ट्वीट

लूईस जोसेफ़ ने लिखा, "कप्तान आप खूबसूरत दिख रही हैं. संकीर्ण मानसिकता वाले लोगों की बातों पर ध्यान ना दें. वो नहीं जानते कि आप कौन हैं. हमें आप पर गर्व है."

हरीश अरोरा ने लिखा, "यही तो हमारे देश की विडंबना है कि कुछ दिन पहले जो देश की बेटी थी आज वो दुनिया की नज़र में ख़़राब हो गई, बस एक ड्रेस के कारण."

इंडिया2017 नाम के एक ट्विटर हैंडल ने लिखा, "मिताली भी इंसान हैं उनके कपड़ों पर ताने कसना बंद करें. हमें आप पर गर्व है मिताली."

राजीव कुरुप का ट्वीट

राजीव कुरुप ने लिखा, "जिनके दिमाग अछरोट के जितने छोटे हैं वो हमेशा ग़लत ही देखते हैं. ऐसे लोगों पर शर्म है."

प्रदीम कुमार ने लिखा, "कुछ तो लोग कहेंगे लोगों का काम है कहना."

क्रिश्नेन्दू ने लिखा, "कृपया भारतीय लड़कियों को उनकी ज़िदगी जीने दें. मत तय करें कि वो क्या पहनें और क्या ना पहनें."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)