सोशल: पाक की जीत पर गौतम गंभीर भिड़े अलगाववादी नेता मीरवाइज़ से

ट्विटर

इमेज स्रोत, Twitter/Mirwaiz

चैम्पियंस ट्रॉफी के फ़ाइनल मुकाबले में भारत को हराकर पाकिस्तान ने खिताब जीत लिया है.

मैच से पहले भारत के जो क्रिकेट फैन्स सोशल मीडिया पर आक्रामक नज़र आ रहे थे, वो अब तंज़ झेल रहे हैं.

ऐसी ही एक तकरार भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर और भारत प्रशासित कश्मीर के अलगाववादी नेता मीरवाइज़ उमर फारुख के बीच हुई है.

ट्विटर

इमेज स्रोत, Twitter

मीरवाइज ने पाकिस्तान की जीत पर ट्वीट किया, ''सब तरफ पटाखों की आवाज़ आ रही है. ऐसा लग रहा है कि ईद जल्दी आ गई. बेहतर खेलने वाली टीम का दिन रहा. पाकिस्तानी टीम को जीत की बधाई.''

इस ट्वीट पर गौतम गंभीर ने लिखा- "मीरवाइज आपके लिए एक सुझाव है. आप बॉर्डर पार करके उस पार क्यों नहीं चले जाते? वहां आपको बेहतर पटाखे (चाइनीज?) और ईद का जश्न मिलेगा. मैं आपकी पैकिंग में मदद कर सकता हूं.''

गौतम गंभीर

इमेज स्रोत, AFP

मीरवाइज को गंभीर के जवाब पर प्रतिक्रियाएं

फ़ैसल ने लिखा- "तुमको मिर्ची लगी तो मैं क्या करूं?" वहीं ज़ईम नईम नाम के यूज़र ने कहा- "आप लोगों का रोना शुरू हो गया?"

@ImpossibleRai लिखते हैं- "मुझे गंभीर पसंद हैं. ये सारी बातें सीधा कहते हैं, घुमा फिराकर कोई बात नहीं करते."

गौतम गंभीर

इमेज स्रोत, Twitter, AFP

ट्विटर हैंडल @IndVSterrorism ने लिखा, ''आप कहें तो मीरवाइज मैं आपके लिए भारत से जाने की टिकट का इंतज़ाम कर सकता हूं. मैं इस काम के लिए अपनी मोटरसाईकिल बेच दूंगा.''

जुनैद कहते हैं, ''गंभीर आप एक काम कीजिए. अपनी टीम के बैग पैक करवाइए, ताकि वो घर लौट सके.''

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)