चैम्पियंस ट्रॉफ़ी फ़ाइनल: लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम जीतेगी?

इमेज स्रोत, Getty Images
लंदन के ओवल स्टेडियम में आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफ़ी का फ़ाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों पर जीतने का तनाव है तो क्रिकेट प्रेमियों की भी सांसे थमी हैं. मैदान से लेकर घरों में हर बॉल के साथ हाथ हवा में लहरा रहे हैं.
किसी को नहीं पता कि जीत आख़िरकार किसे मिलेगी. क्या भारतीय टीम जीत के लिए 339 रन का मुश्किल लक्ष्य हासिल कर पाएगी? ये लक्ष्य भले मुश्किल दिख रहा हो लेकिन इतिहास कुछ और ही संकेत दे रहा है.
चैम्पियंस ट्रॉफी के पिछले पांच फाइनल मुकाबलों में से तीन बार जीत लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को मिली हुई है.
1 - आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफ़ी फ़ाइनल - 2002
भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया ये मुक़ाबला हरभजन और सहवाग की शानदार गेंदबाजी के लिए याद किया जाता है. हरभजन ने 10 ओवर के अपने स्पेल में सिर्फ 27 रन देकर 3 विकेट झटके थे. बारिश की वजह से दो दिन खेले गए इस मैच में दोनों बार टॉस श्रीलंका ने जीता और बल्लेबाजी करने का फैसला किया.

इमेज स्रोत, Getty Images
बारिश के चलते मैच का फैसला नहीं हो सका और दोनों टीमों को सह विजेता घोषित कर दिया गया. लेकिन लक्ष्य का पीछा करती हुई टीम इंडिया का रन रेट पहले दिन 7 रन प्रति ओवर था.
2 - आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफ़ी फ़ाइनल - 2004
साल 2004 में इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज़ के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया. स्टेडियम भी ओवल ही था. वेस्ट इंडीज़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.

इमेज स्रोत, Getty Images
इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवर में 218 रन बनाए. मार्क्स ट्रेस्कोथिक ने इंग्लैंड की तरफ से शानदार 104 रन बनाए. इसके बाद वेस्ट इंडीज ने सिर्फ 48.5 ओवर में 218 रन बनाकर ख़िताब अपने नाम कर लिया.
2 - आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफ़ी फाइनल - 2006
साल 2006 के आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफ़ी का फ़ाइनल मुकाबला मुंबई में खेला गया. इस मैच में आस्ट्रेलिया और वेस्ट इंडीज़ जैसी शानदार टीमों के बीच मुकाबला था.
और, ये वो दौर था जब आस्ट्रेलिया की तरफ से ब्रेट ली, ग्लेन मैक ग्रा, एडम गिलक्रिस्ट, और रिकी पॉन्टिंग जैसे महान खिलाड़ी थे.

इमेज स्रोत, Getty Images
वहीं, वेस्ट इंडीज की ओर से क्रिस गेल, ब्रायन लारा, सैमुअल्स, आर आर सरवन, एस चंद्रपॉल थे. इस मैच में वेस्ट इंडीज़ की टीम पहले बैटिंग करते हुए 30.4 ओवर में 138 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.
इसके बाद डकवर्थ लुईस के हिसाब से 28.1 ओवर में 116 रनों के साथ जीत आस्ट्रेलिया को मिली.
3 - आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफ़ी फाइनल - 2009
साल 2009 में 29 सितंबर को आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच सेंचुरियन में फाइनल मुकाबला खेला गया. न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 200 रन बनाए.

इमेज स्रोत, GIANLUIGI GUERCIA
इसके बाद आस्ट्रेलिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 45.2 ओवर पर 203 रन बनाकर खिताब अपने नाम कर लिया.
4 - आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफ़ी फाइनल - 2013
ये मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम के एज़बेस्टन मैदान में खेला गया. भारतीय कप्तान थे महेंद्र सिंह धोनी.
इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भी खिताब अपने नाम कर लिया.
20 ओवर तक घटाए गए इस मैच में भारत ने 129 रन बनाए. इंग्लैंड ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में सिर्फ 124 रन बनाए और खिताब भारत के नाम हो गया.

इमेज स्रोत, Getty Images
आंकड़े और इतिहास भले ही भारत की जीत की ओर संकेत कर रही हो लेकिन दूसरी पारी में 339 रन बनाना आसान नहीं होगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












