12 साल के बच्चे ने उनादकट को दिए हैट्रिक टिप्स

इमेज स्रोत, Instagram/ Jaidev Undadcut
आईपीएल में राइज़िंग पुणे सुपरजायंट के गेंदबाज़ जयदेव उनादकट ने अपनी हैट्रिक का राज़ इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
जयदेव ने शनिवार को सर राइज़र्स हैदराबाद के ख़िलाफ़ पांच विकेट लिए थे. उन्होंने अंतिम ओवर में हैट्रिक भी लगाई थी.
हैदराबाद को आख़िरी ओवर में जीत के लिए तेरह रन चाहिए थे लेकिन उनादकट ने हैट्रिक लगाकर पुणे को 12 रनों से मैच जिता दिया.
अब उनादकट ने अपने इस करिश्मे का राज़ इंस्टाग्राम पर बताया है.

इमेज स्रोत, Instragram
टिप्स पर अमल
उनादकट के मुताबिक उन्हें 12 साल के स्कूली बच्चे ने गेंदबाज़ी की ट्रिक बताई थी जिस पर उन्होंने अमल भी किया.
इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए उनादकट ने लिखा, "गेंदबाज़ी के लिए मिली ये वो सलाह है जिससे मैंने हैट्रिक लगाई. उस छोटे बच्चे का शुक्रिया."
दरअसल उनादकट 28 अप्रैल को पुणे के कप्तान स्टीव स्मिथ और फ़फ डू प्लेसिस के साथ पुणे के एपीएसएस स्कूल गए थे.
यहां इन क्रिकेट खिलाड़ियों ने स्कूली बच्चों से मुलाक़ात की थी. इसी दौरान 12 वर्षीय ओमकार पवार ने क्रास सीम गेंदबाज़ी के टिप्स सुझाए थे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












