12 साल के बच्चे ने उनादकट को दिए हैट्रिक टिप्स

ओमकार पवार

इमेज स्रोत, Instagram/ Jaidev Undadcut

इमेज कैप्शन, ओमकार पवार ने जयदेव उनादकट को बताया था कि हैटट्रिक कैसे लगाए.

आईपीएल में राइज़िंग पुणे सुपरजायंट के गेंदबाज़ जयदेव उनादकट ने अपनी हैट्रिक का राज़ इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

जयदेव ने शनिवार को सर राइज़र्स हैदराबाद के ख़िलाफ़ पांच विकेट लिए थे. उन्होंने अंतिम ओवर में हैट्रिक भी लगाई थी.

हैदराबाद को आख़िरी ओवर में जीत के लिए तेरह रन चाहिए थे लेकिन उनादकट ने हैट्रिक लगाकर पुणे को 12 रनों से मैच जिता दिया.

अब उनादकट ने अपने इस करिश्मे का राज़ इंस्टाग्राम पर बताया है.

ओमकार पवार

इमेज स्रोत, Instragram

इमेज कैप्शन, जयदेव को गेंदबाज़ी टिप्स देते पुणे के स्कूली छात्र ओमकार पवार

टिप्स पर अमल

उनादकट के मुताबिक उन्हें 12 साल के स्कूली बच्चे ने गेंदबाज़ी की ट्रिक बताई थी जिस पर उन्होंने अमल भी किया.

इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए उनादकट ने लिखा, "गेंदबाज़ी के लिए मिली ये वो सलाह है जिससे मैंने हैट्रिक लगाई. उस छोटे बच्चे का शुक्रिया."

दरअसल उनादकट 28 अप्रैल को पुणे के कप्तान स्टीव स्मिथ और फ़फ डू प्लेसिस के साथ पुणे के एपीएसएस स्कूल गए थे.

यहां इन क्रिकेट खिलाड़ियों ने स्कूली बच्चों से मुलाक़ात की थी. इसी दौरान 12 वर्षीय ओमकार पवार ने क्रास सीम गेंदबाज़ी के टिप्स सुझाए थे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)