सोशल: 'जेएनयू में भी एक रोहित वेमुला की मौत'

इमेज स्रोत, facebook/Rajni Krish
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, जेएनयू के दलित रिसर्च स्कॉलर मुथुकृष्णनन जीवानंदम ने सोमवार शाम पर खुदकुशी की है.
रजनीकांत की एक्टिंग की नकल करने की वजह से उनके दोस्त उन्हें रजनी क्रिश के नाम से पुकारते थे.

इमेज स्रोत, facebook/Rajni krish
रजनी क्रिश नाम से बनाई प्रोफाइल से मुथुकृष्णनन, फेसबुक पर 'माना' सिरीज़ के ज़रिए एक दलित छात्र के संघर्ष की कहानियां लिख रहे थे.
आखिरी पोस्ट में रजनी कृष ने लिखा था, 'समानता से वंचित करना हर चीज़ से वंचित करना है.'
रजनी कृष की संदिग्ध मौत की चर्चा सोशल मीडिया पर भी है. कुछ लोग रजनी की कथित खुदकुशी को बीते साल हैदराबाद यूनिवर्सिटी में सुसाइड करने वाले दलित छात्र रोहित वेमुला से जोड़कर देख रहे हैं.
पढ़िए रजनी क्रिशकी मौत पर सोशल मीडिया पर क्या बोले लोग?

इमेज स्रोत, Facebook
संजीव चौहान ने फेसबुक पर लिखा, ''जीत के जश्न में डूबे धृतराष्ट्र और द्रोणाचार्यों जेएनयू के एक और एकलव्य की जान ले ली तुमने.''

इमेज स्रोत, Facebook
अभिषेक तिवारी लिखते हैं, ''कल शाम को जेएनयू के एक छात्र ने आत्महत्या कर ली. आज सुबह होते होते वह दलित भी हो गया!''

इमेज स्रोत, Twitter
यतेंद्र राठौड़ ने ट्वीट किया, ''मुथुकृष्णनन की मौत दुखद है. हालांकि इसके लिए किसी को ज़िम्मेदार नहीं ठहराए जाने की ज़रूरत है. उस सिस्टम का शुक्रिया, जो ऐसे लोगों को उच्च शिक्षा का मौका देता है जो इसके लायक नहीं हैं.''

इमेज स्रोत, Twitter
@DrGPradhan ने ट्वीट किया, ''जेएनयू में रोहित वेमुला-2 फिर शुरू हो चुका है.''

इमेज स्रोत, Twitter
पूर्व जेएनयू वाइस प्रेसिडेंट शैला राशिद ने ट्वीट किया, ''मुझे अभी जेएनयू के दलित स्कॉलर रजनी कृष की मौत के बारे में पता चला. हैरान हूं. रेस्ट इन पीस प्यारे दोस्त.''

इमेज स्रोत, Twitter

इमेज स्रोत, Vikas Trivedi
@kuffir ने लिखा, ''हैदराबाद यूनिवर्सिटी से जेएनयू तक. ब्राह्मणों के परिसरों में मौत मंडरा रही है. एक और दुखद घटना.''
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












