मेरा बेटा आत्महत्या नहीं कर सकता: जीवानंदम

इमेज स्रोत, RAJINI KRISH FACEBOOK
दिल्ली स्थित जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय यानी जेएनयू के मृतक छात्र मुथुकृष्णनन के पिता जीवानंदम को यक़ीन नहीं हो रहा कि उनका बेटा आत्महत्या कर सकता है, जैसा कि उन्हें बताया जा रहा है.
बीबीसी तमिल संवाददाता थंगवेल से बातचीत में जीवानंदम ने कहा, ''मेरे बेटे ने दो दिन पहले फोन किया था. उसने कहा था कि मेरी परीक्षा है, उसके बाद मैं घर आऊंगा. सोमवार को मुझे पता चला कि मेरे बेटे ने आत्महत्या कर ली है.''
उन्होंने कहा, ''लेकिन मैं इस पर यक़ीन नहीं करता हूं. वो कायर नहीं है कि आत्महत्या करे. वो एक बहुत प्रतिभाशाली छात्र था. वो कभी कहीं उलझता नहीं था.
जीवानंदम का दावा है, ''जेएनयू में दाख़िला भी उसे मेरिट पर मिला था. आत्महत्या से मौत की बात पर मुझे संदेह होता है. हम उम्मीद कर रहे थे कि वो अपनी पढ़ाई पूरी करने एक अच्छा जीवन व्यतीत करेगा.''

इमेज स्रोत, Facebook
मुथुकृष्णनन जीवानंदम ने फ़ेसबुक पर रजनी कृष के नाम से अपना प्रोफ़ाइल बनाया था जिस पर उन्होंने हाल ही में कुछ पोस्ट में जेएनयू में समानता के मुद्दे पर सवाल उठाए थे.
तमिलनाडु के शहर सेलम में मुथुकृष्णनन के पिता जीवानंदम सिक्योरिटी वॉचमैन के तौर पर काम करते हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












