'कार में जो भी थी क्या उसे बदनाम करना सही था'

इमेज स्रोत, facebook
रामजस कॉलेज विवाद के बाद सुर्ख़ियों में आईं गुरमेहर कौर ने उन लोगों पर सवाल उठाया है जिन्होंने कार में एक डांस करती हुई लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था.
सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो शेयर किया गया था जिसमें कार में एक लड़की नुसरत फ़तेह अली ख़ान के मशहूर गीत मेरे रश्क़-ए-क़मर पर डांस कर रही थी.
डांस कर रही लड़की को गुरमेहर कौर बताकर उनके चरित्र पर सवाल उठाया गया था.
अब गुरमेहर कौर ने ट्वीट किया, "कार में जो लड़की है वो मैं नहीं हूं, लेकिन मैं थी या नहीं पर इस तरह किसी को बदनाम करना क्या सही है?" अपने ट्वीट के साथ गुलमेहर ने #Swachhthoughts भी लगाया है.

इमेज स्रोत, @mehartweets
गुरमेहर के ट्वीट पर जवाब देते हुए धीरज (AAPlogical) ने लिखा, "भक्तों को हर उस लड़की से समस्या है जो गाती है, डांस करती है, शराब पीती है या दोस्तों के साथ मस्ती करती है. उनके मुताबिक हर खु़श लड़की राष्ट्रद्रोही है."
उमर एम ख़ान (@omar_m_khan) ने ट्वीट किया, "जो भारत स्वच्छ करने चले हैं उनकी सोच ही स्वच्छ नहीं है."
कुछ लोगों ने गुरमेहर को उनके इस ट्वीट पर भी ट्रोल करने की कोशिश की.

इमेज स्रोत, facebook
नाथूराम गोडसे (@the_NG_fan) के नाम से चल रहे एक अकाउंट से लिखा गया, "लगता है पीने का चस्का अभी उतरा नहीं है."
वहीं दिनेश भारती ने लिखा, "ऐसे ट्रोल से डरने की ज़रूरत नहीं है. उनके मन में किसी के प्रति सम्मान नहीं है. ऐसे छद्म राष्ट्रवादियों से और क्या उम्मीद की जा सकती है."












