ब्लाइंड टी-20 वर्ल्डकप: 'सिर्फ फॉर्मेट बदला है...पाकिस्तान का पिटना नहीं'

इमेज स्रोत, AFP
भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को नौ विकेट से हराकर दूसरी बार ब्लाइंड टी-20 वर्ल्डकप जीत लिया है.
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रविवार को खेले गए इस मैच में पाकिस्तान ने भारत के सामने 198 रनों का लक्ष्य रखा था.
इस लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने एक विकेट गंवाकर 18वें ओवर में ही वर्ल्डकप का खिताब अपने नाम किया.

इमेज स्रोत, Twitter/ CABI
भारत की ब्लाइंड क्रिकेट टीम की इस जीत की चर्चा दोनों मुल्कों के सोशल मीडिया पर टॉप ट्रेंड रहा.
अपनी टीम की हार पर पाकिस्तान में क्या बोले लोग?
मुबशीर ज़ैदी ने ट्वीट किया, ''टी-20 वर्ल्डकप में पाकिस्तान का अच्छा प्रदर्शन. इंडिया से हारना खेल का हिस्सा है लेकिन आप लोगों ने हम सभी के दिल जीत लिए. हम आपको प्यार करते हैं.''

इमेज स्रोत, Twitter
@awasssatti लिखते हैं, ''भारत ने ब्लाइंड टी-20 वर्ल्डकप भले ही जीत लिया हो लेकिन हम सभी का दिल जीता है पाकिस्तान की ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने.''

इमेज स्रोत, AFP

इमेज स्रोत, Twitter
जज़्बा जुनून हैंडल ने ट्वीट किया, ''हमें इस बात से मतलब नहीं है कि आप फाइनल जीते या नहीं. हम आप पर गर्व और आपका सम्मान करते हैं.''

इमेज स्रोत, Twitter
@FarziCricketer ने लिखा, ''भारत ने पाकिस्तान को ब्लाइंड टी-20 वर्ल्डकप में 9 विकेट से हरा दिया है. सिर्फ फॉर्मेट बदला है...पाकिस्तान का पिटना नहीं.''

इमेज स्रोत, Twitter
टी-20 वर्ल्डकप दोबारा जीतने पर भारतीय क्या बोले?
पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग के फैनमेड हैंडल @VirenderSehweg ने लिखा, ''आप नेत्रहीन क्यों कहते हैं? ये बहुत गंदा सुनाई देता है. आप कहिए विजुअली चैलेंज्ड. सभी के लिए थंब्स अप. ये लोग असल ज़िंदगी के 'काबिल' हैं.

इमेज स्रोत, Twitter
सचिन तेंदुलकर ने लिखा, ''कुछ भी असंभव नहीं है. टीम इंडिया ने ब्लाइंड टी-20 वर्ल्डकप जीतकर दोबारा ये साबित किया है.''
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












