भारत ने पाकिस्तान को 9 विकेट से हराकर जीता नेत्रहीन टी20 विश्व कप

इमेज स्रोत, Alamy
भारत ने पाकिस्तान को नौ विकेट से हराकर नेत्रहीन टी-20 विश्व कप का खिताब जीत लिया है.
भारत ने 2012 में पहला नेत्रहीन विश्व कप टी20 मैच जीता था. तब भी भारत ने फ़ाइनल में पाकिस्तान को 29 रन से हराकर जीत हासिल की थी.
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रविवार को पाकिस्तान ने भारत के सामने जीत के लिए 198 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे भारत ने एक विकेट गंवाकर आसानी से हासिल कर लिया.
पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट पर 197 रन बनाए थे. जवाब में भारत ने 17.4 ओवरों में एक विकेट के नुक़सान पर 200 रन बनाकर मैच जीत लिया.
सलामी बल्लेबाज़ प्रकाश जयरमैया ने 99 रनों की धमाकेदार पारी खेली.
पाकिस्तान की पारी
इससे पहले, पाकिस्तान की ओर से मुहम्मद जमील और बदर मुनीर ने ओपनिंग की. जमील 24 रनों पर पैवेलियन लौटे. बदर मुनीर ने 57 रन बनाए और ग्यारहवें ओवर में केतन पटेल की गेंद पर गणेश बाबूभाई मुंदाकर को कैच दे बैठे.

इमेज स्रोत, AFP
इन दो खिलाड़ियों के अलावा कोई और बल्लेबाज़ टिककर नहीं खेल सका.
भारतीय टीम की ओर से केतन पटेल और मोहम्मद ज़फर इक़बाल ने दो-दो विकेट चटकाए.
भारतीय टीम की शुरुआत ज़बर्दस्त रही. टीम के कप्तान अजय कुमार रेड्डी और प्रकाश जयरमैय्या ने ओपनिंग की और 10 ओवर में टीम के स्कोर 100 तक पहुंचा दिया.

इमेज स्रोत, MJSPR
अजय रेड्डी (43) का विकेट गिरने के बाद केतन पटेल पिच पर उतरे, लेकिन जब वो 26 रन पर बल्लेबाज़ी कर रहे थे, चोट लगने के कारण उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा.
उनके बाद आए दुन्ना वेंकटेश ने 11 रन बनाए और नाबाद रहे. 15 चौकों की मदद से 99 रन बनाने वाले प्रकाश जयरमैय्या मात्र एक रन से शतक बनाने चूक गए.

इमेज स्रोत, AFP
पाकिस्तान की टीम की तरफ से सबसे अधिक रन बदर मुनीर ने बनाए और उन्हें सिरीज़ में शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द सिरीज़ चुना गया.
प्रकाश जयरमैय्या को मैन ऑफ़ द मैच और सिरीज़ का बेस्ट विकेटकीपर चुना गया.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












