सोशल: 'ठाकरे से डरने वाले भंसाली के लिए एकता की बात कर रहे हैं'

दीपिका

इमेज स्रोत, Instagram/Deepika padukone

जयपुर में फिल्म पद्मावती के सेट पर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के साथ स्थानीय राजपूत संगठन करणी सेना ने मारपीट की है.

इस मारपीट पर बॉलीवुड ने गुस्सा ज़ाहिर किया है. सोशल मीडिया पर #SanjayLeelaBhansali शुक्रवार रात से ही ट्रेंड कर रहे हैं.

फिल्मी सितारों के अलावा सोशल मीडिया यूजर्स भी इस घटना पर लिख रहे हैं. पढ़िए किसने क्या कहा?

संजय

इमेज स्रोत, Getty Images, Youtube Grab

मनीष सिंह ने लिखा, 'खिलजी रानी पद्मिनी को वश में रखना चाहता था. भंसाली इसे प्यार कह रहे हैं. संजय लीला भंसाली को 21 हिंदुओं ने मारा हैं. ऐसे में हम इसे बॉडी मसाज कह सकते हैं.'

Twitter

इमेज स्रोत, Twitter

महेश ने ट्वीट किया, 'संजय लीला भंसाली को तमाचा बॉलीवुड के लिए साफ संदेश होना चाहिए कि मनोरंजन के नाम पर ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए.'

Twitter

इमेज स्रोत, Twitter

हर्षित लिखते हैं, 'जिन गुंडों ने संजय लीला भंसाली पर हमला किया है, उन्हें सज़ा मिलनी चाहिए. लेकिन कुछ बुद्धिजीवी इसका पूरा इल्ज़ाम हिंदुओं पर लगा रहे हैं.'

Twitter

इमेज स्रोत, Twitter

चिनमय ने ट्वीट किया, 'संजय लीला भंसाली पर करणी सेना का हमला शर्मनाक है. तथ्यात्मक तौर पर शायद वो सही हो सकते हैं लेकिन हिंसा को कतई सही नहीं ठहराया जा सकता है.'

Twitter

इमेज स्रोत, Twitter

‏@ikpsgill1 ने लिखा, 'भंसाली ने इतिहास के तथ्यों से छेड़छाड़ की और करणी सेना ने उनका भूगोल बदल दिया.'

Twitter

इमेज स्रोत, Twitter

@maheshdandyala ने लिखा, 'पद्मिनी और खिलजी की फर्जी प्रेम कहानी दिखाने से बेहतर है कि खिलजी और मलिक कफूर की प्रेम कहानी दिखाएं.'

@ShivAroor ने लिखा, 'जो फ़िल्म निर्माता अपनी फ़िल्म रिलीज़ कराने के लिए दबी पूंछ के साथ राज ठाकरे से मिलने गए थे, वो भंसाली पर हमले के बाद 'एकता' की बात कर रहे हैं.'

ट्वीट

इमेज स्रोत, Twitter

हाल ही में फ़िल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' को लेकर फ़िल्मनिर्माताओं का एक ग्रुप मनसे नेता राज ठाकरे के पास फ़िल्म का विरोध न करने की गुज़ारिश लेकर पहुंचा था.

बहरहाल, भंसाली की यह फ़िल्म रानी पद्मावती के ऐतिहासिक किरदार पर आधारित है. कार्यकर्ताओं का आरोप है कि भंसाली में अपनी फ़िल्म में राजपूत रानी और अलाउद्दीन खिलजी के बीच प्रेम संबंध दिखाया है जो ग़लत है.

फ़िल्म में दीपिका पादुकोण रानी पद्मावती का किरदार निभा रही हैं और रणवीर सिंह अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका में हैं.

लोगों का मानना है कि चित्तौड़गढ़ की रानी की सुंदरता पर मुग्ध अलाउद्दीन ने किले पर हमला कर दिया था और उनसे बचने के लिए रानी पद्मावती और किले की कई और महिलाओं ने 'जौहर' कर (ख़ुद को जलाकर) ख़ुदकुशी कर ली थी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)