हिंदू आतंकवाद अब मिथक नहीं रहाः अनुराग कश्यप

इमेज स्रोत, Getty Images
राजस्थान के जयपुर में फ़िल्म पद्मावती के सेट पर संजय लीला भंसाली के साथ मारपीट की घटना पर बॉलीवुड ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.
कई फ़िल्म निर्देशकों और कलाकारों ने उनके समर्थन में ट्वीट किए हैं.
संजय लीला भंसाली जयपुर में अपनी फ़िल्म पद्मावती की शूटिंग कर रहे हैं. फ़िल्म में दीपिका पादुकोण रानी पद्मावती का किरदार निभा रही हैं और रणवीर सिंह अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका में हैं.

अनुराग कश्यप ने लिखा, "क्या एक बार समूची फ़िल्म इंडस्ट्री साथ आकर वो गधा बनने से इनकार कर सकती है जिस पर सभी बेबकूफ़ सवारी करते हैं."
एक और ट्वीट में कश्यप ने लिखा, "करणी सेना पर शर्म आती है, तुम्हारी वजह से मुझे राजपूत होने पर शर्म आ रही है. बिना रीढ़ वाले डरपोक लोग."

इमेज स्रोत, Twitter
कश्यप ने अपने एक ट्वीट में ये भी लिखा कि हिंदू चरमपंथ अब ट्विटर की दुनिया से निकलकर असल दुनिया में आ गया है. उन्होंने लिखा, "हिंदू चरपमंथी ट्विटर से निकलकर असली दुनिया में आ गए हैं और हिंदू आतंकवाद अब मिथक नहीं रहा."
अभिनेता ऋतिक रोशन ने ट्वीट किया, "भंसाली सर, मैं आपके साथ खड़ा हूं. ये सब कितना ग़ुस्सा दिलाने वाला है."
एक और ट्वीट में रोशन ने लिखा, "क्या कोई भी किसी के कार्यस्थल में घुस सकता है और उन्हें पीट सकता है क्योंकि उन्होंने तय कर लिया है कि उन्हें उनका काम पसंद नहीं है. मुझे बहुत ग़ुस्सा आ रहा है."

इमेज स्रोत, Twitter
करण जौहर ने इस बारे में एक के बाद एक कई ट्वीट किए.
उन्होंने लिखा, "संजय लीला भंसाली के साथ जो हुआ उससे दुखी हूं. अपने लोगों और साथियों के साथ एक इंडस्ट्री के रूप में एकजुट होकर खड़े होने का वक़्त आ गया है. फ़िल्म की शूटिंग और रिलीज़ के दौरान कई तरह की परेशानियों से गुज़रने के अनुभवों के साथ मैं संजय लीला भंसाली की भावनाएं समझ सकता हूं. मैं उनके साथ खड़ा हूं."

इमेज स्रोत, Twitter
एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा, "जो संजय लीला भंसाली के साथ हुआ उसे भूल नहीं पा रहा हूं. बहुत ग़ुस्सा आ रहा है और बेबस महसूस कर रहा हूं. ये हमारा भविष्य नहीं हो सकता."
फ़रहान अख़्तर ने ट्वीट किया, "फ़िल्म इंडस्ट्री के साथियों, अगर हम डराने धमकाने की बार-बार हो रही इन घटनाओं के ख़िलाफ अब एक नहीं हुए तो हालात बदतर होते जाएंगे."
फ़रहान की बात से सहमति जताते हुए जौहर ने लिखा, "हमारी इंडस्ट्री के किसी भी सदस्य को इस घटना पर ख़ामोश नहीं रहना चाहिए. ये एकजुट होने का वक़्त है ना कि उदासीनता अपनाने का."
अभिनेत्री आलिया भट्ट ने लिखा, "पद्मावती के सेट पर जो हुआ वो हास्यास्पद है. रचनात्मक स्वतंत्रता और सिनेमा लाइसेंस जैसी भी कोई चीज़ होती है. कलाकार या कोई गुंडों की कृपादृष्टि पर नहीं हो सकता."

इमेज स्रोत, Twitter
फ़िल्म निर्देशक रामगोपाल वर्मा ने लिखा, "भंसाली एक कलाकार हैं और कोई भी देश जो अपने कलाकारों की सड़कछाप गुंडों से रक्षा नहीं कर सकता वो देश माने जाने के लायक ही नहीं है."

इमेज स्रोत, Twitter
फ़िल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई और लोगों ने भंसाली के साथ एकजुटता दिखाते हुए ट्वीट किए हैं.












