BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 22 अप्रैल, 2008 को 06:21 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सात क्लोन कुत्तों को प्रशिक्षण
क्लोन कुत्ते
इन क्लोन कुत्तों को तैयार करने में लाखों डॉलर खर्च किए गए हैं
दक्षिण कोरिया में क्लोनिंग के ज़रिए तैयार किए गए सात 'स्निफ़र कुत्तों' को प्रशिक्षण दिया जाने लगा है.

एक साल पहले इन सातों कुत्तों को लेब्रडोर नस्ल के कुत्ते की कोशिकाओं से तैयार किया गया था.

दक्षिण कोरिया के कस्टम विभाग का मानना है कि सूंघ कर खोज करने वाले जिस कुत्ते से इन सातों का क्लोन तैयार किया गया है वो विभाग का सबसे बेहतरीन कुत्ता है.

पिछले साल दक्षिण कोरिया के कस्टम विभाग ने एक बॉयोटेक्नोलॉजी कंपनी को पैसे देकर 'कैनेडियन लेब्रडोर' कुत्ते के क्लोन तैयार करवाए थे.

इन सातों कुत्तों को प्रशिक्षण देने वाले प्रशिक्षकों का मानना है कि इन सभी में काबलियत के गुण अभी से दिखाई देने लगे हैं.

कैसे तैयार हुए स्निफ़र

आम तौर पर प्राकृतिक रूप से जन्मे 30 फ़ीसदी 'स्निफ़र' कुत्ते ही बेहतरीन सूंघने वाले कुत्ते साबित होते हैं.

लेकिन दक्षिण कोरिया के वैज्ञानिकों का मानना है कि क्लोनिंग के ज़रिए तैयार किए गए 90 फ़ीसदी कुत्ते बेहतरीन स्निफ़र कुत्ते साबित होंगे.

वैज्ञानिकों ने इन सातों क्लोन कुत्तों को तैयार करने के लिए 'चेज़' नाम के एक 'स्निफ़र' कुत्ते की कोशिकाएँ तीन 'सरोगेट' माँ के पेट में प्रत्यारोपित की थीं.

इस तरह से सात कुत्तों के क्लोन तैयार करने में लगभग तीन लाख डॉलर का खर्च आया था.

दक्षिण कोरिया के कस्टम विभाग के प्रवक्ता के मुताबिक़ इन सातों कुत्तों ने प्रशिक्षण का पहला चरण कामयाबी से पास कर लिया है. इस दौरान सभी के व्यवहार और उनके अनुवांशिक गुणों को जाँचा गया था.

इन सभी कुत्तों का दूसरे दौर का प्रशिक्षण पूरा होने के बाद इसी साल जून से ये सारे कुत्ते ड्यूटी पर तैनात कर दिए जाएँगे.

बिल्लाआर्डर पर बना बिल्ला
अमरीका में आर्डर देकर बिल्ले का क्लोन तैयार करने का मामला सामने आया
क्लोन गायसुरक्षित हैं खाद्य पदार्थ
अमरीकी खाद्य नियामक ने क्लोन जानवरों के दूध-माँस को सुरक्षित बताया है.
मानव भ्रूण की क्लोनिंग
क्लोन की गई भेड़ डॉली के निर्माता को मानव भ्रूण की क्लोनिंग की अनुमति मिली.
इससे जुड़ी ख़बरें
चमकीला हरा सूअर बन पाएगा
12 जनवरी, 2006 | विज्ञान
तीस मानव भ्रूणों के क्लोन
12 फ़रवरी, 2004 | विज्ञान
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>