BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 21 फ़रवरी, 2008 को 15:05 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'जी स्पॉट का पता लगाया जा सकता है'
महिला
वैज्ञानिकों ने खोज लिया है कि महिलाएं सेक्स के दौरान परम सुख किस तरह हासिल कर सकती हैं.
महिलाओं की सेक्स संतुष्टि में 'जी स्पॉट' की भूमिका पर वर्षों से बहस चलती रही है, लेकिन इतालवी वैज्ञानिकों का दावा है कि अल्ट्रासाउंड से इसका पता लगाया जा सकता है.

शोधकर्ताओं ने 'न्यू साइंटिस्ट' पत्रिका को बताया कि स्त्रियों के जननांग में कुछ खास कोशिकाएं होती हैं जिसके ज़रिए उन्हें सेक्स के दौरान चरम संतुष्टि प्राप्त होती है.

सेक्स के बाद कई महिलाओं का अनुभव है कि जननांग के एक खास हिस्से को उकसाने पर उन्हें सेक्स का सुखद अनुभव हुआ.

जी स्पॉट’ पर रिसर्च कर रहे डॉक्टरों ने ‘न्यू साइंटिस्ट’ पत्रिका में दावा किया है कि कुछ महिलाओं के जननांग में ये खास कोशिकाएं होती हैं जो सामान्य कोशिकाओं से ज़्यादा मोटी होती हैं.

इसी ‘जी स्पॉट’ या इन ‘खास कोशिकाओं’ से ही ये महिलाएं सेक्स के परम सुख का अनुभव कर पाती हैं.

क्या है परेशानी ?

दरअसल, सेक्स को लेकर अलग-अलग महिलाओं के अलग-अलग अनुभव हैं. कई महिलाओं का अनुभव है कि वो सेक्स के बाद भी उस चरम आनंद तक नहीं पहुँच सकीं.

जबकि, कई महिलाओं का कहना है कि उन्हें सेक्स की चरम संतुष्टि हासिल हो गई.

हालाँकि, इस ‘जी स्पॉट’ ने कई महिलाओं में झुंझलाहट और चिड़चिड़ापन ही पैदा किया है, क्योंकि वो मानती हैं कि उनके पास ‘जी स्पॉट’ नहीं है इसलिए वो सेक्स का परम सुख नहीं हासिल कर पा रही हैं.

 वैज्ञानिक 1980 से ही इस खोज में लगे हुए थे और तब ही से ‘जी स्पॉट’ का वजूद विवादास्पद रहा है

इसी कारण वैज्ञानिक 1980 से ही इस खोज में लगे हुए थे और तब ही से ‘जी स्पॉट’ का वजूद विवादास्पद रहा है.

हालांकि, कई डॉक्टर अभी भी इस खोज से संतुष्ट नहीं हैं. उनका कहना है कि सेक्स सुख हासिल होने की कई दूसरी वजह भी हो सकती हैं.

‘जी स्पॉट’ की खोज

एक्यूला विश्वविद्यालय के डॉक्टर इमैनुएल जेनिनि ने ‘जी स्पॉट’ की खोज के लिए 20 महिलाओं को चुना.

 सेक्स सुख के चरम तक पहुंचने का दावा करने वाली नौ महिलाओं का ‘जी स्पॉट’ जननांग और यूरेथ्रा के बीच पाया गया.

अल्ट्रासाउंड के ज़रिए इन सभी महिलाओं के जननांग में ‘जी स्पॉट’ या खास कोशिकाओं के आकार और उसके प्रकार को समझने की कोशिश की गई.

इस परीक्षण के दौरान, सेक्स सुख के चरम तक पहुंचने का दावा करने वाली नौ महिलाओं का ‘जी स्पॉट’ जननांग और मूत्रमार्ग के बीच पाया गया.

इन सभी नौ महिलाओं के जननांग के इस हिस्से की कोशिकाएं बाकी ग्यारह महिलाओं की कोशिकाओं से कुछ ज़्यादा मोटी थीं.

वैज्ञानिकों की राय

डॉक्टर जेनिनि का कहना है, “ये पहली बार है जब किसी साधारण और कम खर्च वाले तरीके से इस बात का पता लगाया जा सका है कि किसी महिला में ‘जी स्पॉट’ है या नहीं.”

अभी भी जी स्पॉट के लेकर डॉक्टर एकमत नहीं हैं

लंदन के सेंट थॉमस अस्पताल के डॉक्टर टिम स्पेक्टर का कहना है कि, “ये मोटी कोशिकाएं स्त्री जननांग के ‘क्लाइटोरियस’ का हिस्सा हैं”.

क्लाइटोरियस भी जननांग का अति संवेदनशील हिस्सा होता है.

हालांकि, कई वैज्ञानिकों की राय इससे कुछ अलग है. लंदन के ही यूनिवर्सिटी कॉलेज की सेक्स साइकोलॉजिस्ट डॉक्टर पेट्रा बोयनटन कहती हैं कि ‘जी स्पॉट’ ने महिलाओं में नाराज़गी ही पैदा की है.

डॉक्टर पेट्रा का कहना है इस ‘जी स्पॉट’ से कई महिलाओं इस बात को लेकर चिंतित हैं कि ‘जी स्पॉट’ नहीं होने की वजह से ही वो सेक्स सुख न तो हासिल कर पा रही हैं और न ही अपने सहयोगी को ये सुख दे पा रही हैं.

डॉक्टर पेट्रा कहती हैं, “सभी महिलाओं की बनावट अलग होती है. किसी का ‘जी स्पॉट’ उसके जननांग के अंदर हो सकता है जबकि कुछ का नहीं.”

उनकी सलाह है, “महिलाओं को इस बात की फिक्र नहीं करनी चाहिए कि उसके जिस्म में ‘जी स्पॉट’है या नहीं. क्योंकि, इससे वो सिर्फ ‘जी स्पॉट’ के बारे में ही फिक्रमंद रहेंगी और बाकी चीज़ों के बारे में सोच ही नहीं सकेंगी.”

वैसे, कई वैज्ञानिक इस ‘जी स्पॉट’ के बारे में ही एकमत नहीं हैं. उनका कहना है कि इस तरह के दावे से लोग सेक्स के लिए सिर्फ एक ही तरीका अपनाएंगे और सेक्स सुख हासिल करने के बाकी तरीकों को दरकिनार कर देंगे.

वायग्रामहिलाओं में बेअसर
वायग्रा बनाने वाली कंपनी ने कहा है कि महिलाओं में इसके असर के सबूत नहीं हैं.
एक प्रेमी युगलबटन दबाकर चरमसुख
महिलाएँ अब एक बटन दबाकर चरमसुख यानी ऑर्गेज़म पा सकती हैं.
मकड़ीमकड़ी और सेक्स
क्या मकड़ी के ज़हर से सेक्स जीवन में कुछ सुधार आ सकता है. शायद...
मोबाइलबड़ों वाली सुविधाएँ नहीं
बच्चों के मोबाइल पर बड़ों को मिलने वाली सुविधाएँ अब नहीं मिल सकेंगी.
मछलीलंदन में रोबो-मछली
दुनिया की पहली स्वतंत्र रोबो मछली लंदन में देखने के लिए तैयार है...
इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>