BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 15 जनवरी, 2004 को 09:46 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बटन दबाने भर से चरम सुख
मशीन
मशीन से लगे इलेक्ट्रोड्स को टखने के पीछे लगाना होता है

दुनिया भर की महिलाओं के लिए ख़बर है कि वे अब सिर्फ़ एक बटन दबाकर ऑर्गेज़म यानी चरमसुख पा सकती हैं.

'स्लाइटेस्ट टच' नाम की मशीन बनाने वाली इस कंपनी का दावा है कि यह मशीन महिलाओं को ज़्यादा लंबे समय तक, ज़्यादा बेहतर और ज़्यादा गहरा चरमसुख देगी.

दावा तो यह भी है कि चरमसुख पाने के लिए मशीन का कोई भी हिस्सा जननांगों के क़रीब भी नहीं ले जाना होगा.

हालाँकि बीबीसी को इस मशीन की कोई वैज्ञानिक कार्यपद्धति का सबूत नहीं मिला है.

कंपनी का कहना है कि यह मशीन शरीर में यौन उत्तेजना जगाने वाली नसों पर भी कारगर ढंग से काम करती है.

मशीन का उपयोग

इस मशीन का उपयोग करने के 20 मिनट पहले एक इलेक्ट्रोलाइट स्पोर्ट्स ड्रिंक पीनी होती है.

इसके बाद दो इलेक्ट्रोड्स टखने के भीतरी भाग में लगा दिए जाते हैं.

 यदि किसी को सेक्स को लेकर कोई समस्या है तो उसे यह मशीन ख़रीदने से पहले अपने डॉक्टर से मिलना चाहिए

परिवार नियोजन संस्था, ब्रिटेन के प्रवक्ता

ये इलेक्ट्रोड्स 'स्लाइटेस्ट टच' से जुड़े होते हैं जिसका आकार छोटे कैसेट प्लेयर के बराबर ही होता है.

दावा है कि इस मशीन के चालू होते ही महिलाओं के भीतर यौन इच्छा जाग जाती है.

यह मशीन 10 से 30 मिनट तक पैरों की नसों के ज़रिए जो तरंगें भेजती है उससे चरमसुख के ठीक पहले की स्थिति तक पहुँचा जा सकता है.

कंपनी की निदेशक चेरिसे डेविडसन कहती हैं, ''दरअसल यह मशीन चरमसुख नहीं देती यह तो सिर्फ़ चरमसुख की स्थिति तक पहुँचाती है.''

उनका कहना है कि जब तक चाहें यह मशीन महिला को इसी स्थिति में रख सकती है.

उनका कहना है कि इसके बाद हल्की सी कोशिश से चरमसुख मिल सकता है.

हालाँकि अभी इस मशीन की वैज्ञानिक कार्यपद्धति की जानकारी नहीं है लेकिन डेविडसन का कहना है कि उन्होंने ख़ुद इस मशीन पर तीन साल तक प्रयोग किया है.

बीबीसी से बातचीत में उन्होंने कहा, ''बहुत सी महिलाओं के लिए यह मशीन उपयोगी हो सकती है.''

हर किसी के लिए नहीं

हालाँकि 139.95 डॉलर यानी लगभग सात हज़ार रुपए की यह मशीन हर किसी के लिए सुरक्षित नहीं है.

इसका उपयोग वे महिलाएँ नहीं कर सकतीं जो मानसिक अवसाद यानी डिप्रेशन से ग़ुज़र रही हों, जो गर्भवती हों या जो हृदय रोग से पीड़ित हों.

ब्रिटेन की परिवार नियोजन से जुड़ी संस्था ने महिलाओं को सलाह दी है कि वे अपनी गाढ़ी कमाई ख़र्च करने से पहले अपने डॉक्टर से इस बारे में सलाह ज़रुर कर लें.

ब्रिटेन की फैमिली प्लानिंग एसोसिएशन के प्रवक्ता का कहना है, ''यदि किसी को सेक्स को लेकर कोई समस्या है तो उसे यह मशीन ख़रीदने से पहले अपने डॉक्टर से मिलना चाहिए.''

सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>