BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 09 फ़रवरी, 2008 को 09:31 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कई वेबसाइटें, एक ही आईडी!
वेबसाइट का प्रवेश द्वार
ओपन आईडी व्यवस्था की कोशिशों में बड़ी कंपनियों के शामिल होने से तेज़ी आई है
पसंदीदा वेबसाइट और दूसरी वेब सेवाओं के उपयोग के लिए कई आईडी और पासवर्ड याद रखने से जल्दी ही छुटकारा मिल सकता है.

तकनीकी क्षेत्र की बड़ी कंपनियाँ माइक्रोसॉफ़्ट, आईबीएम, गूगल और याहू वेब पर लॉग ईन की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए "ओपन आईडी फ़ाउंडेशन" के निदेशक मंडल में शामिल हो गए हैं.

फ़ाउंडेशन एक ऐसी प्रक्रिया और व्यवस्था शुरू करवाने की कोशिशों में जुटी है जिसमें सभी वेबसाइटों के लिए एक ही आईडी किसी भी उपभोक्ता की पहचान की गारंटी हो.

अब तक दस हज़ार से ज़्यादा वेबसाइटें एक ही आईडी पर उपभोक्ताओं को अपनी सेवाएँ मुहैया कराने की प्रक्रिया अपना चुकी हैं.

अभी वेब पर किसी नई सेवा का उपयोग करने का सीधा सा मतलब है कि आप उस साइट पर अपना नया खाता खोलें.

उपभोक्ता के लिए ढेर सारी निजी जानकारी भरना और एक नया आईडी-पासवर्ड पसंद करना सचमुच मुश्किल का सबब होता है.

ओपन आईडी का मक़सद है कि लोग जब एक साइट पर अपना खाता खोल लें तो अगली साइट की सेवा लेने के लिए उन्हें नया आईडी न चुनना पड़े.

उपभोक्ताओं की मुश्किल

योजना है कि पहले से एक आईडी रखने वाला जब किसी दूसरी साइट पर लॉग-ईन करे तो पहचान की पुष्टि के लिए इसकी जानकारी उस साइट को ख़ुद हो जाए जहाँ पहला आईडी बनाया गया था.

इससे लोगों को ऑनलाइन सेवाओं के लिए अपने आईडी की संख्या घटाने में मदद मिलेगी.

वेब की सरल दुनिया...
 ओपन आईडी का उद्देश्य है साईन ऑन की विकेंद्रीकृत प्रक्रिया.इस तरह की कोशिशों में जुटे एक फ़ाउंडेशन से जुड़ना बहुत अच्छी बात है
ब्रैड फिट्ज़पैट्रिक, गूगल के सॉफ़्टवेयर इंजीनियर

हाँ, लोग अलग-अलग तरह के काम के लिए अलग आईडी चुन सकते हैं.

गूगल के सॉफ़्टवेयर इंजीनियर ब्रैड फिज़पैट्रिक कहते हैं, "ओपन आईडी का उद्देश्य है साईन ऑन की विकेंद्रीकृत प्रक्रिया."

ब्रैड कहते हैं, "इस तरह की कोशिशों में जुटे एक फ़ाउंडेशन से जुड़ना बहुत अच्छी बात है."

माइक्रोसॉफ्ट, गूगल, याहू, आईबीएम जैसी बड़ी कंपनियों के इसमें शामिल हो जाने से इस काम को गति मिल रही है क्योंकि इनकी सेवाओं के उपभोक्ताओं की संख्या अरबों में हैं.

इस बात की कोई जानकारी अभी नहीं दी गई है कि ओपन आईडी की व्यवस्था कब से शुरू होगी.

फ़ाउंडेशन में शामिल होने से पहले भी याहू और गूगल ने कुछ इसी तरह की सुविधा अपने उपभोक्ताओं को मुहैया कराई है.

जैसे ब्लॉगस्पॉट पर कोई भी गूगल वाली ओपन आईडी का इस्तेमाल कर टिप्पणी कर सकता है.

इससे जुड़ी ख़बरें
गुम है भविष्य का पासवर्ड
15 नवंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
अब डॉट एशिया भी उपलब्ध होगा
09 अक्तूबर, 2007 | विज्ञान
.xxx वाली वेबसाइटें अभी नहीं
16 अगस्त, 2005 | विज्ञान
कैसे चुनें पासवर्ड?
11 जून, 2002 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>