|
केबल नेटवर्क ठीक करने में बाधा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ख़राब मौसम के कारण दुबई के पास समुद्र के नीचे बिछे केबल नेटवर्क में आई ख़राबी ठीक करने में बाधा आ रही है. इसके चलते भारत समेत मध्य पूर्व के देशों में इंटरनेट सेवाएँ प्रभावित हुई हैं. पिछले एक हफ़्ते में तीन बार केबल टूटने की ख़बरें आ चुकी हैं. केबल नेटवर्क का मालिकाना हक़ रखने वाले कंपनी फ़्लैग टेलीकॉम का कहना है कि जिस जहाज़ के ज़रिए मरम्मत की जानी है, वो ख़राब मौसम के कारण अबु धाबी में रुका हुआ है. कंपनी के मुताबिक जब बंदरगाह दोबारा खुल जाएगा तो जहाज़ रवाना हो जाएगा. समुद्रतल पर बिछी केबल कैसी टूटी इस बारे में अभी पता चल नहीं पाया है. कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि एक ही समय पर अलग-अलग जगहों पर केबल के टूटने से किसी साज़िश की आशंका उठती है. तीस जनवरी को सबसे पहले ख़बर आई थी कि भूमध्यसागर में पड़े अंतरराष्ट्रीय केबल नेटवर्क में तकनीकी ख़राबी आने के कारण भारत और मध्य-पूर्व में इंटरनेट नेटवर्क में तकनीकी दिक्कतें आ रही हैं. फिर मध्यपूर्व में दुबई के निकट समुद्र में केबल नेटवर्क में आई ख़राबी ने स्थिति को और गंभीर बना दिया. ब्रितानी कंपनी ब्रिटिश एयरवेज ने भी कहा था कि नेटवर्क में आई गड़बड़ी से कॉल सेंटरों का कामकाज प्रभावित हुआ है. अब उम्मीद की जा रही है कि केबल की मरम्मत के बाद इंटरनेट सेवाओं में आ रही दिक्कतें ठीक होंगी. |
इससे जुड़ी ख़बरें इंटरनेट पर नियंत्रण की अपील ख़ारिज30 अगस्त, 2007 | विज्ञान इसी जीवन में जी सकते हैं 'दूसरा जनम'03 सितंबर, 2007 | विज्ञान अब डॉट एशिया भी उपलब्ध होगा09 अक्तूबर, 2007 | विज्ञान इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||