|
इंटरनेट एक्सप्लोरर के लिए सुरक्षा पैच | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कंप्यूटर की महारथी कंपनी माइक्रोसॉफ़्ट ने इंटरनेट एक्सप्लोरर ब्राउज़र को प्रभावित करने वाले एक वायरस के लिए एक सुरक्षा पैच जारी किया है. वैसे तो यह पैच दो हफ़्ते बाद जारी किया जाना था लेकिन कुछ ख़ामियों की वजह से इस वायरस के हमले बढ़ते जा रहे थे जिन्हें देखते हुए यह जल्दी ही जारी कर दिया गया है. माइक्रोसॉफ़्ट आमतौर पर इस तरह के सुरक्षा संबंधी अपडेट महीने में एक बार जारी करती है. इस वायरस का पता कंप्यूटर और इंटरनेट सुरक्षा संबंधी एक कंपनी सनबेल्ट सॉफ़्टबेयर ने लगाया था. इंटरनेट एक्सप्लोरर वेक्टर ग्राफ़िक्स नामक तकनीक को जिस तरह संभालता है, यह वायरस उसके रास्ते में आ जाता है. बदनीयती वाले हैकर इसके लिए एक वैब पेज बहुत ही सावधानी से बनाते हैं और उस वायरस के ज़रिए वे किसी भी कंप्यूटर पर अपना नियंत्रण हासिल कर सकते हैं. शुरू-शुरू में तो इस वायरस का इस्तेमाल अश्लील वेबसाइटों को हैक करने में किया गया लेकिन जैसे-जैसे यह प्रचलित हुआ, इसका इस्तेमाल बढ़ गया. माइक्रोसॉफ़्ट ने कहा है कि उसने कंप्यूटर और इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों को ख़तरा देखते हुए यह सुरक्षा पैच समय से जल्दी जारी किया है. हालाँकि माइक्रोसॉफ़्ट ने यह भी कहा है कि इस वायरस के ज़रिए होने वाले हमलों की संख्या 'बहुत सीमित' ही थी. इस सुरक्षा पैच को माइक्रोसॉफ़्ट अपडेट के ज़रिए कंप्यूटर इस्तेमाल करने वालों तक पहुँचाया जा रहा है और कंपनी का कहना है कि लोगों को जैसे ही इसकी सूचना मिले उन्हें इस सुरक्षा पैच को तुरंत अपने कंप्यूटर में अपडेट कर लेना चाहिए. कुछ अन्य इंटरनेट सुरक्षा कंपनियों ने इस वायरस का मुक़ाबला करने के लिए अलग से सुरक्षा पैच जारी किए हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें गूगल पर 200 साल पुरानी ख़बरें मिलेंगी06 सितंबर, 2006 | विज्ञान मुफ़्त में किताबें प्रिंट करने की सुविधा30 अगस्त, 2006 | विज्ञान माइक्रोसॉफ़्ट ने विंडोज़ 98 को बंद किया11 जुलाई, 2006 | विज्ञान अब गूगल का वेब कैलेंडर भी14 अप्रैल, 2006 | विज्ञान पहले पन्ने पर रहना महत्वपूर्ण12 अप्रैल, 2006 | विज्ञान भारत में माइक्रोसॉफ़्ट के इंटरनेट बूथ 03 फ़रवरी, 2006 | विज्ञान इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||