|
'वेब का ग़लत इस्तेमाल हो सकता है' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
वर्ल्ड वाइड वेब की खोज करने वाले सर टिम बार्नर्स ली को यह आशंका सता रही है कि भविष्य में इंटरनेट का इस्तेमाल ग़लत सूचनाओं के प्रसार में हो सकता है. उनका कहना है कि ग़ैर लोकतांत्रिक ताकतें इसका ग़लत इस्तेमाल कर सकती हैं. वेब की दुनिया ने लोगों के काम करने के तौर तरीकों में काफ़ी बदलाव ला दिया है. लेकिन बार्नर्स ने बीबीसी को बताया कि बिना किसी नियंत्रण के इंटरनेट का इस्तेमाल होता रहा तो इसके ग़लत परिणाम भी सामने आ सकते हैं. वो इंटरनेट का समाज पर पड़ने वाले प्रभाव के अध्ययन के लिए एक वेब साइंस रिसर्च प्रोजेक्ट शुरू करना चाहते हैं. तेज़ी से बदलाव बार्नर्स का कहना है कि अभी वेब के कारण जो बदलाव दिखाई दे रहा है वो एक बड़े परिवर्तन की शुरुआत भर है. इस बदलाव की प्रकृति क्या होगी, इसको लेकर उन्हें संदेह है. वो कहते हैं, "कुछ निश्चित अलोकतांत्रिक चीजें उभर कर सामने आ सकती हैं और ग़लत सूचनाओं का प्रसार शुरू हो सकता है." बार्नर्स ने बताया कि उनकी वेब साइंस रिसर्च योजना सिर्फ़ कंप्यूटर विज्ञान के दायरे में सीमित नहीं रहेगी. उन्होंने कहा कि वो हर क्षेत्र के लोगों को इससे जोड़ना चाहते हैं. वे इस बात को लेकर भी निराश हैं कि विश्वविद्यालयों में वेब साइंस का पाठ्यक्रम नहीं है. | इससे जुड़ी ख़बरें इंटरनेट एक्सप्लोरर के लिए सुरक्षा पैच27 सितंबर, 2006 | विज्ञान इंटरनेट के ज़रिए शादियों का बढ़ता चलन29 मई, 2006 | विज्ञान गूगल से जानकारियाँ सौंपने को कहा गया19 मार्च, 2006 | विज्ञान नए ज़माने का ओरिगैमि कंप्यूटर09 मार्च, 2006 | विज्ञान भारत में माइक्रोसॉफ़्ट के इंटरनेट बूथ 03 फ़रवरी, 2006 | विज्ञान अब आ गया मोबाइल टीवी का दौर27 दिसंबर, 2005 | विज्ञान केवल 100 डॉलर वाला लैपटॉप 18 नवंबर, 2005 | विज्ञान डिजिटल विभाजन ख़त्म करने की अपील17 नवंबर, 2005 | विज्ञान | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||