|
नए ज़माने का ओरिगैमि कंप्यूटर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जर्मनी के हैनोवर शहर में आयोजित दुनिया के सबसे बड़े प्रौद्योगिकी मेले सेबिट में पहले दिन चर्चा रही माइक्रोसॉफ्ट की मिनी कंप्यूटर परियोजना ओरिगैमि की. इससे पहले अपने नए उत्पाद के बारे में माइक्रोसॉफ्ट ने अपनी वेबसाइट पर संक्षिप्त जानकारी दी थी, जिसमें इसके बारे में बस इशारा भर किया गया था. सेबिट शो में इसका पहला नमूना पेश किया गया और साथ ही वो किस तरह काम करता है इस बारे में भी पूरी जानकारी जारी की गई. कोरियन इलेक्टरॉनिक्स कंपनी सैमसंग ने कहा कि उसके पहले ओरिगैमि कंप्यूटर को अगले कुछ हफ्तों में बाज़ार में उतारा जाएगा. सैमसंग ने पहले ओरिगैमि का नाम क्यू1 दिया हैं. एक प्रेस कॉंफ्रेंस के दौरान काले रंग के पेपरबैक साइज़ के इस पर्सनल कंप्यूटर को दर्शाया गया. इस मशीन का सात इंच का टच-स्क्रीन और 40 गीगाबाइट की हार्ड ड्राइव हैं. इसमें इंटेल सेलेरॉन प्रोसेसर लगा है. हाईटेक ओरिगैमि में विंडोज़ एक्सपी की टैबलेट एडिशन का इस्तेमाल हुआ है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई और ब्लू-टूथ तकनीक का भी उपयोग किया गया है. इस गैजट के साथ ब्लू-टूथ कीबोर्ड और एक विशेष कार्ड का इस्तेमाल कर इसे मोबाइल नेटवर्क से जोड़ा जा सकेगा. माइक्रोसॉफ्ट के प्रमुख बिल गेट्स ने पिछले साल पहली बार ओरीगामी का ये कहते हुए ज़िक्र किया था कि ये एक अल्ट्रा-पोर्टेबल पीसी होगा. सैमसंग ने कहा कि क्यू 1 वो सभी कार्य कर सकेगा जो कि एक पीसी कर सकता हैं और साथ ही इसका इस्तेमाल दो तरीकों से किया जा सकता हैं – पहला किसी विंडोज़चालित पीसी की तरह और दूसरा एक मल्टीमीडिया उपकरण की तरह यानि गाने सुनने और वीडियो देखने के लिए. जिसके लिए ऑपरेटिंग सिस्टम चलाने की भी ज़रुरत नहीं पड़ेगी. इसमें डिजीटल मीडिया ब्रॉडकास्टिंग ट्यूनर भी शामिल हैं जो टीवी कार्यक्रमों का प्रसारण उपलब्ध करा सकेगा. कई तकनीकों का मिलाप क्यू 1 के लोकार्पण के मौक़े पर सैमसंग डिजिटल मीडिया बिज़नस के डॉ डेविड स्टील ने कहा, “ये कई तकनीकों के मिलाप का एक अच्छा नमूना है जो कि कंप्यूटर क्षेत्र में देखी जा रही हैं. अब उपभोक्ता के पास एक ऐसा यंत्र हैं जो कई मोबाइल तकनीकों की खूबियों और कार्यों का मिलाजुला रुप है.” उन्होंने दावा किया कि क़्यू 1 मोबाइल मीडिया प्लेयर, हाथ में पकड़ कर खेली जाने वाली गेम्स, नोटबुक पीसी और पामटॉप कंपयूटरों की जगह ले सकेगा. इसकी क़ीमत करीब 1,000 यूरो तय तय की गई है. एसुसटैक और चाइनीज़ फाउंडर ग्रुप भी जल्दी ही अल्ट्रा-प्रोर्टेबल कंप्यूटर बाज़ार में उतारने वाले हैं. इंटेल भी अल्ट्रा-पोर्टेबल पीसी तैयार करने में लगा है. | इससे जुड़ी ख़बरें डेढ़ सौ साल बाद तार सेवा बंद हुई07 फ़रवरी, 2006 | विज्ञान चाभी वाला लैपटॉप सिर्फ़ 100 डॉलर में29 सितंबर, 2005 | विज्ञान गैरेज से शुरू हुई कंपनी ने सुपरकंप्यूटर बनाया12 जून, 2005 | विज्ञान केवल दस हज़ार रूपए में कंप्यूटर15 मई, 2005 | विज्ञान इंटरनेट जोड़ रहा है लोगों को05 मई, 2005 | विज्ञान इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||