|
डेढ़ सौ साल बाद तार सेवा बंद हुई | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ई-मेल, एसएमएस और इंटरनेट से फ़ोन करने के इस ज़माने में, अमरीका में 150 साल से संदेश पहुचाने के लिए इस्तेमाल होने वाला तार, बीते युग की बात हो गया है. अमरीका में पिछले डेढ़ सौ साल से ख़ुशी, ग़म और सफलता का संदेश पहुँचाने वाली वेस्टर्न यूनियन कंपनी ने अपनी तार सेवा बंद कर दी है. अमरीकी गृह युद्ध के समय से अमरीका के कोने-कोने में तार पहुँचाने की इस सेवा के लिए एक समय 14 हज़ार लोग काम करते थे और साईकिल पर और पैदल चलकर संदेश पहुँचाते थे. आर्थिक सेवाएँ उपलब्ध करवाने वाली कंपनी वेस्टर्न यूनियन के प्रवक्ता विक्टर चेयट का कहना था, "ये हमारे लिए बहुत कठिन फ़ैसला था क्योंकि हमें अपनी धरोहर का अहसास है. लेकिन अब ये संचार सेवाएँ प्रदान करने वाली कंपनी पूरी तरह से आर्थिक सेवाएँ उपलब्ध करवाने वाली कंपनी बन गई है." मोर्स कोड का अविष्कार करने वाले सेम्युल मोर्स ने पहला टेलीग्राम यानि तार मई 1844 में वॉशिंगटन से बाल्टीमोर नगर भेजा था. बीसवीं शताब्दी में 1920 और 1930 के दशकों में तार की लोकप्रियता वर्ष 1903 में पहली हवाई उड़ान का संदेश और पहले विश्व युद्ध की शुरुआत की ख़बर तार से ही दी गई.
लेकिन जहाँ पहले हर साल लाखों तार भेजे जाते थे, वहीं वर्ष 2005 में वेस्टर्न यूनियन ने मात्र बीस हज़ार तार पहुँचाए. विक्टर चेयट का कहना था, "आज की पीढ़ी ने तार नहीं पढ़े और अनेक लोगों को तो ये भी नहीं पता कि संदेश पहुँचाने के लिए तार भी भेजा जा सकता है." लेकिन अब भी अमरीका में कुछ अन्य कंपनियाँ तार पहुँचाने के व्यवसाय में सक्रिय हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें 'ब्रितानी सेनाएँ वापस लाओ'30 मार्च, 2003 | पहला पन्ना 'खाद्यान्न गोदामों को निशाना'29 मार्च, 2003 | पहला पन्ना 'मुल्क के लिए' लौटते इराक़ी29 मार्च, 2003 | पहला पन्ना उपग्रह से बगद़ाद पर नज़र29 मार्च, 2003 | विज्ञान | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||