|
जलवायु संरक्षण के लिए आहवान | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून ने कहा है कि जलवायु परिवर्तन पर ताज़ा रिपोर्ट में दुनिया भर में बढ़ रहे तापमान की समस्या के समाधान के लिए ठोस उपाय सुझाए गए हैं लेकिन उन पर सख़्ती से अमल किए जाने की ज़रूरत होगी. बान की मून ने कहा कि जलवायु परिवर्तन पर अंतरराष्ट्रीय पैनल आईपीसीसी की ताज़ी रिपोर्ट में इस चुनौती का मुक़ाबला करने के ऐसे उपाय सुझाए गए हैं जो वास्तविक हो सकते हैं. बान की मून ने कहा कि दिसंबर में इंडोनेशिया के बाली में होने वाले जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में इस बारे में कोई ठोस नीति बनाए जाने की ज़रूरत है. आईपीसीसी की रिपोर्ट में कहा गया है कि जलवायु परिवर्तन बहुत ख़तरनाक चुनौती बन चुकी है और अगर इससे नहीं निपटा गया तो इसके ऐसे ख़तरनाक प्रभाव हो सकते हैं जिनसे उबरना असंभव हो सकता है. संयुक्त राष्ट्र इस पैनल आईपीसीसी के वैज्ञानिकों ने स्पेन के वेलेंशिया में लगभग एक सप्ताह तक इस मुद्दे पर चर्चा के बाद यह रिपोर्ट तैयार की है जिसमें कहा गया है कि मानव गतिविधियों की वजह से पृथ्वी बड़ी तेज़ी से एक गर्म गृह बनने की तरफ़ बढ़ रही है. आईपीसीसी के चेयरमैन राजेंद्र पचौरी ने कहा कि वैज्ञानिकों ने निष्कर्ष निकाला है कि कॉर्बन डॉय ऑक्साइड का उत्सर्जन इतनी तेज़ी से बढ़ रहा है कि यह पिछले दशक में भी नहीं था और इस उत्सर्जन पर तुरंत क़ाबू पाने की ज़रूरत है. राजेंद्र पचौरी का कहना था कि अगर कॉर्बन डॉय ऑक्साइड का मौजूदा स्तर वातावरण में बना रहा तो भी शोध से पता चलता है कि समुद्र में जल स्तर में 0.4 और 1.4 मीटर की बढ़ोत्तरी होगी क्योंकि गर्मी से पानी पतला होता है और उससे उसका दायरा बढ़ता है. वैज्ञानिकों का कहना है कि यह बहुत महत्वपूर्ण तथ्य है क्योंकि इससे समुद्र के तटवर्ती इलाक़ों में बड़े परिवर्तन होंगे और निचले इलाक़ों में ख़तरनाक प्रभाव हो सकते हैं, नदियों और निचले जल स्तर वाले द्वीपों में भी ख़तरनाक प्रभाव होंगे. राजेंद्र पचौरी ने कहा, "अगर इस अवस्था में बर्फ़ के पिघलने से कुछ पानी भी जोड़ दिया जाए तो उस अवस्था का आसानी से अंदाज़ा लगाया जा सकता है जिसकी चुनौती हमारे सामने है." ग़ौरतलब है कि तापमान बढ़ने से हिमखंड भी पिघल रहे हैं और उनके पिघलने से जो पानी समुद्रों में जाकर मिलता है उससे भी समुद्रों में जलस्तर बढ़ रहा है. इस रिपोर्ट को संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने शनिवार को आधिकारिक रूप से स्पेन में जारी किया. | इससे जुड़ी ख़बरें जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर सहमति08 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना जलवायु परिवर्तन पर बुश की पहल03 अगस्त, 2007 | पहला पन्ना जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर सहमति07 जून, 2007 | पहला पन्ना जलवायु परिवर्तन पर चीन की योजना04 जून, 2007 | पहला पन्ना बुश उत्सर्जन पर नए लक्ष्य के पक्ष में31 मई, 2007 | पहला पन्ना ब्रिटेन में कार्बन प्रदूषण में कमी की पहल13 मार्च, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||