BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 13 मार्च, 2007 को 14:11 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ब्रिटेन में कार्बन प्रदूषण में कमी की पहल
डेविड मिलिबैंड
मिलिबैंड मानते हैं कि पवन और सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने से प्रदूषण पर अंकुश लगेगा
कार्बन प्रदूषण पर अंकुश के लिए ब्रिटेन के पर्यावरण मंत्रालय ने नई पहल की है.

इस योजना के तहत हर पाँच साल में 'कार्बन बजट' तय किया जाएगा और वर्ष 2050 तक कार्बन उत्सर्जन में 60 फ़ीसदी कमी लाने का प्रयास किया जाएगा.

हालांकि पर्यावरण मंत्री डेविड मिलिबैंड ने कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने के लक्ष्य हर साल निर्धारित करने के विपक्ष के सुझावों को ख़ारिज कर दिया.

उन्होंने कहा, "सिर्फ़ एक साल के मौसम के अध्ययन के आधार पर योजना में बदलाव तर्कसंगत नहीं है."

अनूठी पहल

मिलिबैंड ने कहा कि किसी भी देश में अब तक ऐसी पहल नहीं हुई है और ब्रिटेन दुनिया के सामने उदाहरण पेश करना चाहता है.

 सिर्फ़ एक साल के मौसम के अध्ययन के आधार पर योजना में बदलाव तर्कसंगत नहीं है
डेविड मिलिबैंड, पर्यावरण मंत्री

अगले साल क़ानून का रूप लेने से पहले विधेयक के मसौदे को चर्चा के लिए संसद के सामने रखा जाएगा.

इस योजना के तहत वर्ष 2020 तक कार्बन उत्सर्जन को 26 से 32 फ़ीसदी तक कम करने का लक्ष्य रखा गया है.

पवन ऊर्जा और सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने का भी प्रस्ताव है ताकि अधिक से अधिक उपभोक्ता अपने घरों में ही ऊर्जा का उत्पादन कर सकें.

योजना के तहत निम्न स्तर वाले कार्बन ईंधन और तकनीकी पर और अधिक निवेश किया जाएगा.

हालाँकि पर्यावरण विशेषज्ञों में इस योजना को लेकर ख़ास उत्साह नहीं है. उनका मानना है कि कार्बन उत्सर्जन में कमी का लक्ष्य हर साल तीन फ़ीसदी करना चाहिए.

यही नहीं वे 2050 तक कार्बन उत्सर्जन में कमी का लक्ष्य 60 से बढ़ाकर 80 फ़ीसदी करना चाहते हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
कार बनाने वालों के लिए नए लक्ष्य
07 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना
लूला विकसित देशों पर बरसे
07 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना
एफिल टावर की बत्तियां गुल
02 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना
'चीन प्रदूषण रोकने में विफल रहा'
28 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>