|
स्तन कैंसर के जीन ढूँढ़ना अब आसान | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
वैज्ञानिकों की एक अंतरराष्ट्रीय टीम ने स्तन कैंसर के लिए ज़िम्मेदार जीनों का पता लगाने की एक एक ऐसी तकनीक विकसित की है, जो ज़्यादा सटीक और तेज़ है. इसके अलावा डॉक्टरों ने स्तन कैंसर का ख़तरा बढ़ाने वाले चार नए जीन का पता लगाने का दावा भी किया है. उल्लेखनीय है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार दुनिया में हर साल कोई पाँच लाख लोगों की मौत स्तन कैंसर से हो जाती है. एक जर्नल नेचर में डॉक्टरों ने लिखा है कि इस तकनीक की सहायता से स्तन कैंसर के लिए ज़िम्मेदार सभी जीनों का कुछ ही महीनों के भीतर पता लगा लिया जाएगा. उनका कहना है कि इस तकनीक के सहारे सिर्फ़ ख़ून के नमूना लेकर पता लगाया जा सकेगा कि किसी महिला को स्तन कैंसर होने की आशंका है या नहीं. बीबीसी के स्वास्थ्य संवाददाता का कहना है कि इस नई तकनीक से ऐसी कई नई जीन का पता चल सकेगा जिससे कारण कई सामान्य बीमारियाँ होती हैं. नए जीन अंतरराष्ट्रीय डोक्टरों की एक टीम ने स्तन कैंसर के जीन के अध्ययन के लिए बड़े स्तर किए गए शोध में भाग लिया. उन्होंने इसके लिए कोई 50 हज़ार महिलाओं के डीएनए की जाँच की. इनमें से आधी महिलाएं स्तन कैंसर से पीड़ित थीं जबकि बाक़ी स्वस्थ थीं. इस अध्ययन से स्तन कैंसर के लिए ज़िम्मेदार कुल पाँच जीन का पता चला, जिनमें से चार नए जीन हैं. ब्रिटेन के कैंसर रिसर्च के निदेशक प्रोफ़ेसर डगलस ईस्टन का ने इस शोध के बारे में कहा है कि जल्दी ही और नए जीन का पता चल जाएगा. उन्होंने कहा, "इस नई तकनीक का उपयोग दूसरे कई अन्य कैंसर के लिए दोषी जीन का पता लगाने के लिए भी किया जा रहा है." इस नई तकनीक से पूरे जीनोम के अध्ययन के लिए बस कुछ ही घंटों का समय लगता है. | इससे जुड़ी ख़बरें स्तन कैंसर की ज़्यादा मार ग़रीबों पर07 मार्च, 2007 | विज्ञान स्तन कैंसर की जाँच की नई विधि20 अगस्त, 2006 | विज्ञान कैंसर के ‘जीन कोड’ का पता चला29 अक्तूबर, 2006 | विज्ञान बुढ़ापे में बहरेपन के लिए जीन ज़िम्मेदार28 अगस्त, 2006 | विज्ञान 'उम्र बढ़ाने वाली जीन की खोज'26 अगस्त, 2005 | विज्ञान जीन ही जीतता है लड़कियों का दिल भी17 जून, 2005 | विज्ञान एचआईवी से लड़ने वाले जीन की खोज12 दिसंबर, 2004 | विज्ञान | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||