BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 27 मई, 2007 को 18:50 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
स्तन कैंसर के जीन ढूँढ़ना अब आसान
कैंसर
स्तन कैंसर के लिए सैकड़ों तरह के जीन दोषी हो सकते हैं
वैज्ञानिकों की एक अंतरराष्ट्रीय टीम ने स्तन कैंसर के लिए ज़िम्मेदार जीनों का पता लगाने की एक एक ऐसी तकनीक विकसित की है, जो ज़्यादा सटीक और तेज़ है.

इसके अलावा डॉक्टरों ने स्तन कैंसर का ख़तरा बढ़ाने वाले चार नए जीन का पता लगाने का दावा भी किया है.

उल्लेखनीय है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार दुनिया में हर साल कोई पाँच लाख लोगों की मौत स्तन कैंसर से हो जाती है.

एक जर्नल नेचर में डॉक्टरों ने लिखा है कि इस तकनीक की सहायता से स्तन कैंसर के लिए ज़िम्मेदार सभी जीनों का कुछ ही महीनों के भीतर पता लगा लिया जाएगा.

उनका कहना है कि इस तकनीक के सहारे सिर्फ़ ख़ून के नमूना लेकर पता लगाया जा सकेगा कि किसी महिला को स्तन कैंसर होने की आशंका है या नहीं.

बीबीसी के स्वास्थ्य संवाददाता का कहना है कि इस नई तकनीक से ऐसी कई नई जीन का पता चल सकेगा जिससे कारण कई सामान्य बीमारियाँ होती हैं.

नए जीन

अंतरराष्ट्रीय डोक्टरों की एक टीम ने स्तन कैंसर के जीन के अध्ययन के लिए बड़े स्तर किए गए शोध में भाग लिया.

उन्होंने इसके लिए कोई 50 हज़ार महिलाओं के डीएनए की जाँच की. इनमें से आधी महिलाएं स्तन कैंसर से पीड़ित थीं जबकि बाक़ी स्वस्थ थीं.

इस अध्ययन से स्तन कैंसर के लिए ज़िम्मेदार कुल पाँच जीन का पता चला, जिनमें से चार नए जीन हैं.

ब्रिटेन के कैंसर रिसर्च के निदेशक प्रोफ़ेसर डगलस ईस्टन का ने इस शोध के बारे में कहा है कि जल्दी ही और नए जीन का पता चल जाएगा.

उन्होंने कहा, "इस नई तकनीक का उपयोग दूसरे कई अन्य कैंसर के लिए दोषी जीन का पता लगाने के लिए भी किया जा रहा है."

इस नई तकनीक से पूरे जीनोम के अध्ययन के लिए बस कुछ ही घंटों का समय लगता है.

इससे जुड़ी ख़बरें
कैंसर के ‘जीन कोड’ का पता चला
29 अक्तूबर, 2006 | विज्ञान
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>