BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
व्हेल के शिकार पर विवाद
व्हेल
व्हेल के शिकार को लकेर विवाद में कई देश एक दूसरे का विरोध कर रहे हैं
व्हेल मछली के शिकार की अनुमति लेने की जापान की कोशिशों को उस समय झटका लगा जब अंतरराष्ट्रीय व्हेल आयोग की सालाना बैठक में उसका यह प्रस्ताव एक वोट से हार गया.

वेस्टइंडीज़ के सेंट लूसिया में चल रही आईडब्ल्यूसी की वार्षिक बैठक में जापान ने प्रस्ताव रखा था कि जापान के तटों के पास रहने वाले कुछ समुदायों को घरेलू इस्तेमाल के लिए मिंक व्हेलों का शिकार करने दिया जाए लेकिन कई देशों ने इस प्रस्ताव का विरोध किया.

जापान का यह प्रस्ताव एक वोट से नामंजूर कर दिया गया.

इससे पहले शुक्रवार को भी व्हेल मछलियों के शिकार से जुडे दो अन्य प्रस्तावों पर भी जापान को हार का मुंह देखना पड़ा था.

हालांकि इस हार जीत के खेल में तकरीबन सभी देशों का मानना था कि व्हेल और डॉलफिन मछलियों के शिकार के मसले पर आकड़ों की राजनीति नहीं होनी चाहिए.

व्हेल और शिकार एक विवादास्पद मुद्दा है और इस पर दो खेमे बने हुए हैं. इन दोनों खेमों के झगड़े में व्हेल मछलियों से जुड़े कई अन्य प्रस्तावों पर बातचीत नहीं हो पा रही है.

आईडब्ल्यूसी में हॉलैंड के प्रतिनिधि जिउसिपे रैपहोर्स्ट ने एक प्रस्ताव रखा था जिसे पूरे संगठन में ही सुधार की बात कही गई थी. रैपहोर्स्ट का कहना है कि संगठन सही तरीके से काम नहीं कर रहा है और इसी कारण कोई सही फ़ैसला नहीं हो रहा है.

संगठन में खेमों की राजनीति इतनी हावी थी कि रैपहोर्स्ट के प्रस्ताव पर भी दोनों खेमे बंट गए और इस पर भी कोई चर्चा नहीं हुई.

शार्कशार्क बनेंगी जासूस
पेंटागन शार्कों को जासूस के तौर पर इस्तेमाल करने की तैयारी कर रहा है.
मछलीमछलियों को खतरा
वर्ल्ड वाइल्डलाइफ़ फ़ंड के मुताबिक मछलियों की कई प्रजातियाँ लुप्त हो सकती हैं.
डॉल्फ़िननाम से बुलाती डॉल्फ़िन
वैज्ञानिकों को पता चला है कि डॉल्फ़िन भी एक दूसरे को नाम से बुलाती हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
दुनिया की 'पहली' रोबो-मछली
06 अक्तूबर, 2005 | विज्ञान
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>