|
व्हेल के शिकार पर विवाद | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
व्हेल मछली के शिकार की अनुमति लेने की जापान की कोशिशों को उस समय झटका लगा जब अंतरराष्ट्रीय व्हेल आयोग की सालाना बैठक में उसका यह प्रस्ताव एक वोट से हार गया. वेस्टइंडीज़ के सेंट लूसिया में चल रही आईडब्ल्यूसी की वार्षिक बैठक में जापान ने प्रस्ताव रखा था कि जापान के तटों के पास रहने वाले कुछ समुदायों को घरेलू इस्तेमाल के लिए मिंक व्हेलों का शिकार करने दिया जाए लेकिन कई देशों ने इस प्रस्ताव का विरोध किया. जापान का यह प्रस्ताव एक वोट से नामंजूर कर दिया गया. इससे पहले शुक्रवार को भी व्हेल मछलियों के शिकार से जुडे दो अन्य प्रस्तावों पर भी जापान को हार का मुंह देखना पड़ा था. हालांकि इस हार जीत के खेल में तकरीबन सभी देशों का मानना था कि व्हेल और डॉलफिन मछलियों के शिकार के मसले पर आकड़ों की राजनीति नहीं होनी चाहिए. व्हेल और शिकार एक विवादास्पद मुद्दा है और इस पर दो खेमे बने हुए हैं. इन दोनों खेमों के झगड़े में व्हेल मछलियों से जुड़े कई अन्य प्रस्तावों पर बातचीत नहीं हो पा रही है. आईडब्ल्यूसी में हॉलैंड के प्रतिनिधि जिउसिपे रैपहोर्स्ट ने एक प्रस्ताव रखा था जिसे पूरे संगठन में ही सुधार की बात कही गई थी. रैपहोर्स्ट का कहना है कि संगठन सही तरीके से काम नहीं कर रहा है और इसी कारण कोई सही फ़ैसला नहीं हो रहा है. संगठन में खेमों की राजनीति इतनी हावी थी कि रैपहोर्स्ट के प्रस्ताव पर भी दोनों खेमे बंट गए और इस पर भी कोई चर्चा नहीं हुई. |
इससे जुड़ी ख़बरें दुनिया की 'पहली' रोबो-मछली06 अक्तूबर, 2005 | विज्ञान पेंटागन शार्कों को जासूस बनाएगा03 मार्च, 2006 | विज्ञान एक दूसरे को नाम से बुलाती हैं डॉल्फ़िन09 मई, 2006 | विज्ञान व्हेल को बचाने की कोशिशें नाकाम रहीं21 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना मरी व्हेल में धमाके से चिथड़े फ़ैले 29 जनवरी, 2004 | विज्ञान | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||