|
व्हेल को बचाने की कोशिशें नाकाम रहीं | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
समुद्र से रास्ता भटक कर लंदन के बीच से गुज़रने वाली टेम्स नदी में आई एक व्हेल को बचाने की कोशिशें नाकाम हो गई हैं. शनिवार शाम व्हेल की मौत हो गई. लगभग छह मीटर लंबी ये व्हेल शुक्रवार को टेम्स नदी में देखी गई थी. इस तरह की व्हेल का वज़न छह से आठ टन तक होता है. विशेषज्ञों ने इस व्हेल को पॉन्टूनों या पीपों में लपेट लिया और उसे लगातार पानी दिया जा रहा था. कोशिश ये की जा रही थी कि व्हेल को समुद्र तक पहुँचाया जाए लेकिन ऐसा होने से पहले ही व्हेल की मौत हो गई. व्हेल को बचाने में लगी वैज्ञानिकों और तैराकों की टीम पहले ही कह चुकी थी कि वह उसकी जान बचा पाने के बारे में काफ़ी चिंतित थी. विशेषज्ञों के पास दो विकल्प थे - या तो उसे वापस समुद्र में ले जाएँ या यदि ये तय हो जाए कि वह मरनेवाली है और उसे बहुत अधिक पीड़ा हो रही है तो उसे जल्दी मौत दे दी जाए. इस बीच, इस व्हेल को देखने के लिए टेम्स नदी के दोनों ओर सैंकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई. असामान्य घटना समुद्री जानवरों की सहायतार्थ संस्था ब्रिटिश डाइवर्ज़ मरीन लाइफ़ रेस्क्यू के निदेशक टोनी वुडली का कहना था कि आम लोग इस व्हेल को देखकर उत्साहित थे लेकिन नॉर्दर्न बॉटल नोज़्ड प्रजाति की इस व्हेल के लिए ये एक नाज़ुक घड़ी थी. "जहाँ तक लोगों का सवाल है - ये कमाल की बात है कि लंदन के बीचों बीच उन्हें ये व्हेल देखने को मिली. क्योंकि हमें समझना चाहिए कि इस प्रजाति की व्हेल गहरे समुद्र में ही मिलती है – इस व्हेल को टेम्स नदी तो क्या उस इलाक़े में भी नहीं होना चाहिए जहाँ टेम्स नदी और समुद्र मिलते हैं." और इस बीच, व्हेल को बचाने की कोशिश में उसे पहले उथले पानी की ओर ले जाया गया जहाँ समझ में आया कि तैराक उसे पकड़ नहीं सकेंगे क्योंकि ये व्हेल बहुत बड़ी और ताकतवर थी. फिर सोचा गया कि अगर ये कुछ और उथले पानी में आई तो इसे एक विशाल नाव पर लगी क्रेन की मदद से उठा लिया जाए लेकिन ये व्हेल फिर और भी गहरे पानी में चली गई और ऐसे में इसे पानी से निकालकर समुद्र तक पहुँचाना लगभग असंभव लग रहा था. | इससे जुड़ी ख़बरें शार्कों ने एक महिला को मार डाला08 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना दुनिया की 'पहली' रोबो-मछली06 अक्तूबर, 2005 | विज्ञान मरी व्हेल में धमाके से चिथड़े फ़ैले 29 जनवरी, 2004 | विज्ञान अंधेरे में चमकने वाली मछली28 जून, 2003 | विज्ञान इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||