|
शार्कों ने एक महिला को मार डाला | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्ट्रेलियाई जल में शार्क मछलियों के एक दल ने एक 21 वर्षीय महिला पर ताबड़तोड़ हमला किया जिससे उस महिला की जान चली गई. एंबुलेंस कार्यकर्ताओं का कहना है कि शार्कों के एक दल ने उस महिला पर बहुत घातक तरीके से हमला किया जिसमें महिला की दोनों बाँहें कोहनी से नीचे ग़ायब थीं और टांगों में भी गहरे घाव थे. पुलिस ने संदेह व्यक्त किया है कि यह एक शार्क का काम नहीं है और लगता है कि शार्कों के किसी दल ने यह हमला किया. जब महिला पर हमला किया गया वह अपने साथियों के साथ तैराकी कर रही थी. दोस्तों ने ही उसे बाहर निकाला और हेलीकॉप्टर के ज़रिए उसे अस्पताल पहुँचाया गया लेकिन उसका ख़ून बहुत बह चुका था और वह बेहोश हो चुकी थी. उसने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया. पुलिस का मानना है कि कम से कम तीन बुल शार्कों ने उस महिला पर हमला किया होगा. पुलिस उन शार्कों की तलाश में एक बड़ा अभियान भी छेड़ा है. बुल शार्कों के बारे में कहा जाता है कि जब वे यौन संबंध बनाते हैं तो बहुत आक्रामक होते हैं और अक्सर इंसानों पर हमला करते हैं. ऑस्ट्रेलियाई सागर में पिछले पाँच साल में शार्कों के कम से कम दस बेहद ख़तरनाक हमले हो चुके हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें प्रेम की तलाश में शार्क की मैराथन07 अक्तूबर, 2005 | विज्ञान अधिकारियों की ग़लती शार्कों को ले डूबी19 मई, 2005 | पहला पन्ना रोबोशार्क ने किया कमाल02 अगस्त, 2003 | विज्ञान शार्क के स्वास्थ्य का राज़21 मार्च, 2002 | पहला पन्ना शार्क बनी कुंवारी मॉ14 जनवरी, 2002 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||