|
कंप्यूटर खेलों की प्रतियोगिता | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रिटेन के डंडी शहर में कंप्यूटर खेलों की एक प्रतियोगिता हो रही है जिसमें प्रतियोगियों से कंप्यूटर गेम डिज़ाइन करने को कहा गया है. प्रतियोगिता को नाम दिया गया है, 'डेअर टू बी डिजिटल'. इस प्रतियोगिता को ब्रिटेन की सर्वश्रेष्ठ प्रतियोगिताओं में गिना जाता है. प्रतियोगिता का यह छठा वर्ष है जिसमें चीन और भारत के छात्रों को भी मौक़ा मिलता रहा है. शहर के अबर्टे विश्वविद्यालय ने इस प्रतियोगिता का आयोजन किया है जिसमें प्रतियोगी टीमों से प्रोटोटाइप गेम तैयार करने को कहा गया है. पिछले वर्ष की टीमों के सदस्यों को गेम बनाने वाली कंपनियों में काम मिल गया था. इनमें लॉयनहेड और इलेक्ट्रॉनिक आर्ट जैसी कंपनियाँ शामिल हैं. प्रतियोगिता वर्ष 2006 के लिए घोषित सात टीमों मे से चार स्कॉटलैंड, एक उत्तरी आयरलैंड, एक आयरलैंड और एक कनाडा से है. भारत और चीन के सात छात्रों को भी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का मौक़ा मिल रहा है और इनमें से हरेक को एक-एक टीम में शामिल किया गया है. 10 हफ़्तों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को कंप्यूटर गेम इंडस्ट्री के विशेषज्ञों से दिन प्रतिदिन के सहयोग के अलावा साप्ताहिक प्रशिक्षण भी मिलेगा. विशेषज्ञों का एक निर्णायक मंडल इन प्रतिभागियों के गेम प्रस्तावों का मूल्यांकन करेगा और अगस्त में होने वाले एक समारोह में विजेताओं को पुरस्कार दिए जाएँगे. | इससे जुड़ी ख़बरें साइबर अपराधियों ने डाला बीबीसी का चारा01 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना गूगल ने ऑनलाइन लाइब्रेरी का काम रोका13 अगस्त, 2005 | पहला पन्ना 'विंडोज़ विस्टा' 2006 में बाज़ार में आएगा24 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना 'एशियाई छात्रों की संख्या 35 प्रतिशत घटी'31 जनवरी, 2005 | पहला पन्ना इंटरनेट पर थकाने वाला फ़ुटबॉल का खेल28 फ़रवरी, 2004 | विज्ञान काम के दौरान ही खेलें तो फ़ायदा08 नवंबर, 2003 | विज्ञान कार्यस्थल में खेलने से बढ़ सकती है उत्पादकता11 नवंबर, 2003 | विज्ञान | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||