BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 13 जून, 2006 को 13:36 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कंप्यूटर खेलों की प्रतियोगिता
कंप्यूटर गेम
पिछले वर्ष के प्रतियोगियों को कंपनियों ने काम पर रख लिया था
ब्रिटेन के डंडी शहर में कंप्यूटर खेलों की एक प्रतियोगिता हो रही है जिसमें प्रतियोगियों से कंप्यूटर गेम डिज़ाइन करने को कहा गया है.

प्रतियोगिता को नाम दिया गया है, 'डेअर टू बी डिजिटल'.

इस प्रतियोगिता को ब्रिटेन की सर्वश्रेष्ठ प्रतियोगिताओं में गिना जाता है.

प्रतियोगिता का यह छठा वर्ष है जिसमें चीन और भारत के छात्रों को भी मौक़ा मिलता रहा है.

शहर के अबर्टे विश्वविद्यालय ने इस प्रतियोगिता का आयोजन किया है जिसमें प्रतियोगी टीमों से प्रोटोटाइप गेम तैयार करने को कहा गया है.

पिछले वर्ष की टीमों के सदस्यों को गेम बनाने वाली कंपनियों में काम मिल गया था. इनमें लॉयनहेड और इलेक्ट्रॉनिक आर्ट जैसी कंपनियाँ शामिल हैं.

प्रतियोगिता

वर्ष 2006 के लिए घोषित सात टीमों मे से चार स्कॉटलैंड, एक उत्तरी आयरलैंड, एक आयरलैंड और एक कनाडा से है.

भारत और चीन के सात छात्रों को भी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का मौक़ा मिल रहा है और इनमें से हरेक को एक-एक टीम में शामिल किया गया है.

10 हफ़्तों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को कंप्यूटर गेम इंडस्ट्री के विशेषज्ञों से दिन प्रतिदिन के सहयोग के अलावा साप्ताहिक प्रशिक्षण भी मिलेगा.

विशेषज्ञों का एक निर्णायक मंडल इन प्रतिभागियों के गेम प्रस्तावों का मूल्यांकन करेगा और अगस्त में होने वाले एक समारोह में विजेताओं को पुरस्कार दिए जाएँगे.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>