|
इंटरनेट पर थकाने वाला फ़ुटबॉल का खेल | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
यदि कंप्यूटर पर फ़ुटबॉल खेल रहे हों तो आपको थकने की बिलकुल ज़रुरत नहीं है क्योंकि आप सिर्फ़ अपनी उंगलियों का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन अब एक ऐसा फ़ुटबॉल का खेल बन गया है जिसमें आपको गोल रोकते रोकते सचमुच ही पसीना बहाना पड़ेगा और हो सकता है कि गोल दागने वाला आपसे मीलों दूर बैठा हो. इस खेल को डबलिन रिसर्चर्स फ़ोर्स ने विकसित किया है. इस खेल के लिए दो लोगों को ब्रॉड बैंड पर वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के ज़रिए काँच की वर्चुअल दीवार पर खेलना होगा. और इसमें सचमुच की फ़ुटबॉल से खेल होगा. यह प्रोटोटाइप खेल फ़ुटबॉल, ब्रेकआउट और टेनिस का मिश्रण है. इसको विकसित करने वाली कंपनी के स्टीफ़न एगमानोलिस का कहना है, ''यह ऐसा खेल है जो आपको बुरी तरह थका देता है.''
बीबीसी से बातचीत में उन्होंने कहा, ''दूर बैठे दो लोगों के लिए यह अच्छा खेल है और ठीक वैसा है जैसा कि हम चाहते थे.'' उनका कहना है कि इससे दूर बैठे दो लोगों के बीच एक दूसरी तरह की आत्मीयता पनपती है और वे इस खेल से अपने आपको थका भी पाते हैं. यह कोई ईमेल भेजने जैसा मामला नहीं है. इस खेल पर काम कर रहे लोगों का कहना है कि यह खेल स्पोर्ट्स क्लबों के लिए अच्छा होगा. कैसे होगा खेल इस खेल के लिए ब्रॉड बैंड इंटरनेट की ज़रुरत होगी यानी जो इंटरनेट तेज़ रफ़्तार से काम करता हो. इसमें फ़ुटबॉल के ख़िलाड़ी एक दूसरे के हाफ़ में नहीं जाते और अपने अपने पाले में ही बने रहते हैं, टेनिस की तरह. बीच में काँच की वर्चुअल दीवार होती है और दोनों और के खिलाड़ियों को इसी दीवार पर अपनी फ़ुटबॉल मारनी होती है. जो अपनी फ़ुटबॉल पहले मारेगा उसकी जीत होगी. इस खेल को कई वॉलेंटियरों के साथ प्रयोग के रुप में खेला जा चुका है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||