|
इंटरनेट से भेजिए अपनी पसंद की ख़ुशबू | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जल्दी ही यह सुविधा मिलने वाली है कि आप ईमेल के साथ अपनी पसंद की ख़ुशबू भी भेज सकें. ब्रिटेन में इंटरनेट सेवा प्रदान करने वाली कंपनी टेलीवेस्ट अभी ऐसी एक प्रणाली का परीक्षण कर रही है जिससे इंटरनेट पर ख़ूशबू वाली ईमेल भेजी जा सके. इस कंपनी ने एक ऐसा हाईटेक एयर-फ़्रैशनर बनाया है जिसे कंप्यूटर से जोड़ा जा सकता है और ईमेल पर मिले संदेश के आधार पर यह ख़ुशबू बिखेर सकता है. टेलीवेस्ट का कहना है कि इसका उपयोग सुपर स्टोर ताज़ा ब्रेड की ख़ुशबू के लिए कर सकते हैं तो ट्रेवल एजेंसियाँ इससे अपने ग्राहकों को चमकते सूरज वाले समुद्र तटों की महक भेज कर लुभा सकते हैं. टेलीवेस्ट ब्रॉडबैंड के निदेशक चाड रॉफ़ का कहना है, ''इससे इंटरनेट में भी वास्तविकता का थोड़ा पुट आ जाएगा.'' भावना का प्रदर्शन इस तकनीक को मूल रुप से अमरीकी कंपनी ट्राइसेंक्स ने विकसित किया है.
टेलीवेस्ट की प्रयोगशाला में वैज्ञानिकों ने इस तकनीक पर काम करने के बाद 'ख़ुशबू का पिटारा' तैयार किया है. इस पिटारे में 20 मूल ख़ूशबू के काट्रिज रखे जा सकते हैं जिसके मिश्रण से 60 अलग अलग क़िस्म की ख़ुशबू तैयार हो सकती है. जब आप किसी को 'सुगंधित-ईमेल' भेजेंगे तो उसमें इस पिटारे के लिए कुछ इलेक्ट्रॉनिक संदेश होंगे जिससे आप फ़ूलों की या कॉफ़ी की ख़ुशबू का आनंद ले सकेंगे. मानवविज्ञानी और ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी में सामाजिक शोध केंद्र की निदेशक केट फॉक्स का कहना है, ''हमारे सूँघने की शक्ति सीधे हमारी भावनाओं से जुड़ी हुई है.'' वे कहती हैं, ''गंध हमारे भीतर ताक़तवर और गहरी संवेदनाएँ पैदा करता है और इंटरनेट से अगर ख़ुशबू मिलने लगेगी तो यह इंटरनेट का उपयोग कर रहे व्यक्ति के लिए एक नया आयाम जोड़ेगा.'' हालांकि ख़ुशबू वाले ईमेल की सुविधा सस्ती नहीं होगी क्योंकि अनुमान है कि इसकी क़ीमत लगभग 250 पौंड यानी कोई बीस हज़ार रुपए होगी और फिर इसके लिए तेज़ गति वाले ब्रॉडबैंड की भी ज़रुरत होगी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||