|
साइबर अपराधियों ने डाला बीबीसी का चारा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंटरनेट सुरक्षा से जुड़ी एक कंपनी ने आगाह किया है कि साइबर अपराधी लोगों को धोखा देने के लिए बीबीसी के नाम का उपयोग कर रहे हैं. इंटरनेट सिक्यूरिटी कंपनी वेबसेंस का कहना है कि जालसाज़ माइक्रोसॉफ़्ट के इंटरनेट एक्सप्लोर ब्राउजर की सुरक्षा ख़ामियों का फ़ायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं. उल्लेखनीय है कि हाल ही में इंटरनेट एक्सप्लोरर में तीन सुरक्षा ख़ामियों का पता चला है. ईमेल के ज़रिए की जा रही धोखाधड़ी में बीबीसी न्यूज़ वेबसाइट के किसी समाचार का अंश लोगों को भेजा जाता है. समाचार अंश के नीचे में 'रीड मोर' या 'पूरा समाचार पढ़ने के लिए क्लिक करें' के संदेश के साथ 'एक्टिव लिंक' दिया जाता है. लिंक पर क्लिक करते ही आप पहुँच जाते हैं जालसाज़ों द्वारा प्रयुक्त वेबसाइट पर जो कि कंप्यूटर पर एक सॉफ़्टवेयर डाउनलोड कर देगा. 'की-लॉगर' इस तरह डाउनलोड हुए 'की-लॉगर' सॉफ़्टवेयर के ज़रिए एक जालसाज़ आपकी इंटरनेट गतिविधियों, ख़ास कर वित्तीय सेवाओं वाली वेबसाइटों से जुड़ी गतिविधियों पर नज़र रख सकता है. वेबसेंस के तकनीकी मामलों के निदेशक मार्क मुर्टाग के अनुसार साइबर अपराधियों द्वारा बीबीसी जैसे जाने-माने ग्लोबल ब्रांड का इस्तेमाल किया जाना कोई नई बात नहीं है. उन्होंने कहा कि पिछले साल अमरीका में आए कैटरीना तूफ़ान के बाद इंटरनेट पर सक्रिय जालसाज़ों ने रेड क्रॉस के नाम का उपयोग किया था. बीबीसी न्यूज़ वेबसाइट के संपादक स्टीव हेरमन ने जालसाज़ों द्वारा बीबीसी के नाम के उपयोग पर चिंता व्यक्त की है. | इससे जुड़ी ख़बरें ऑनलाइन बैंक खाते भी सुरक्षित नहीं27 अगस्त, 2005 | विज्ञान माइक्रोसॉफ़्ट की नज़र स्पाइवेयर पर 19 दिसंबर, 2004 | विज्ञान ब्राज़ील है हैकिंग का सबसे बड़ा अड्डा15 सितंबर, 2004 | विज्ञान वायरस 'ओसामा की आत्महत्या' से जुड़ा 25 जुलाई, 2004 | विज्ञान 'सासेर वायरस का जन्मदाता' गिरफ़्तार08 मई, 2004 | विज्ञान नए वायरस का असर लाखों कंप्यूटरों पर04 मई, 2004 | विज्ञान इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||