|
वायरस 'ओसामा की आत्महत्या' से जुड़ा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अगर आपके पास ई-मेल पर कोई ऐसा संदेश आए कि ओसामा बिन लादेन की आत्महत्या की तस्वीरें देखने के लिए क्लिक करें तो सावधान हो जाएँ क्योंकि ऐसा करते ही आपका कंप्यूटर एक नए वायरस के हमले का शिकार हो सकता है. इंटरनेट के सुरक्षा विशेषज्ञों ने इस बारे में चेतावनी दी है कि हज़ारों लोगों को ऐसा संदेश भेजा गया है. संदेश कुछ ऐसा लुभावना है कि लोग उसे देखते ही बिना सोचे-समझे क्लिक कर देते हैं और वायरस का शिकार हो जाते हैं. ओसामा बिन लादेन इस समय दुनिया के सबसे वांछित अपराधियों में से एक हैं और अमरीका में 11 सितंबर को हुए हमलों के लिए ज़िम्मेदार माने जाते हैं. संदेश कहता है कि सीएनएन टेलीविज़न चैनल के पत्रकारों को ओसामा बिन लादेन का शरीर लटका हुआ मिला जिसकी तस्वीरें एक वेबसाइट पर जाकर देखी जा सकती हैं. संदेश उस वेबसाइट पर जाने के लिए लिंक देता है. मगर इसके बाद जैसे ही व्यक्ति उस वेबसाइट पर जाता है वैसे ही प्रभावित कंप्यूटर हमलों के लिए खुल जाता है. इंटरनेट पर सुरक्षा से जुड़ी फ़र्म सोफ़ोस के वरिष्ठ तकनीकी सलाहकार ग्राहम क्लूली के अनुसार, "कंप्यूटर हैक करने वाले तो लोगों को तरह-तरह से लुभाने की कोशिश करेंगे. इस बार लगता है कि उन्होंने ख़बरों के लिए लोगों की जो भूख हो रही है उसे भुनाने की कोशिश की है." एक अन्य विश्लेषक के अनुसार ये वायरस पहले भी आ चुका है मगर इस बार उसे नए तरीक़े से पेश किया जा रहा है. विशेषज्ञों की सलाह है कि एंटी-वायरस सॉफ़्टवेयर अपडेट रखा जाए. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||