BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 19 दिसंबर, 2004 को 18:11 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
माइक्रोसॉफ़्ट की नज़र स्पाइवेयर पर
News image
स्पाइवेयर आपकी वेबसाइट को उड़ा सकती है
माइक्रोसॉफ्ट विडोज़ इस्तेमाल करने वालों को जल्दी ही अपने पर्सनल कंप्यूटर से स्पाइवेयर को दूर रखने के लिए माइक्रोसॉफ्ट कंपनी को पैसे चुकाने पड़ सकते हैं.

स्पाइवेयर से बचाव के प्रोग्राम बनाने वाली कंम्पनी ‘जॉयंट’ के अधिग्रहण के बाद माइक्रोसॉफ्ट का कहना है कि वो जल्दी ही ऐसा प्रोग्राम उपलब्ध कराएगी जो कंप्यूटरों में गड़बड़ी फैलाने वाले स्पाइवेयर को दूर रखेगा.

माइक्रोसॉफ्ट ने किन शर्तों पर इस कंपनी का अधिग्रहण किया है इसके बारे में जानकारी नहीं दी गई है.

हालांकि आरम्भ में स्पाइवेयर से बचाव के प्रोग्राम को मुफ्त में ही दिया जाएगा, लेकिन माइक्रोसॉफ्ट ने इस सम्भावना से इंकार नहीं किया है कि बाद में इसके अपडेट के लिए शुल्क भी वसूल किया जा सकता है.

सर्वेक्षणों से पता चला है कि लगभग हर पर्सनल कंप्यूटर स्पाइवेयर से ग्रसित है. इस तरह के गुप्त प्रोग्राम कंप्यूटर पर विज्ञापनों की भरमार करने से लेकर लॉग-इन डाटा तक को चुरा सकते हैं, यानि स्पाइवेयर के बस में सब कुछ है.

माइक्रोसॉफ्ट का कहना है कि तीस दिनों के भीतर वो विंडोज़ से स्पाइवेयर को हटाने वाले प्रोग्राम का बीटा संस्करण बाज़ार में ले आएगा.

स्पाइवेयर को दूर रखने वाले इस प्रोग्राम को विंडोज़ 2000 और विंड़ोज़ एक्सपी इस्तेमाल करने वालों के लिए बनाया गया है. ये प्रोग्राम कंम्पयूटर पर लगातार नज़र रखेगा और इसके अपडेट नए तरीके के स्पाइवेयर को दूर करने में भी सक्षम होगें.

पैसे का चक्कर

इससे पहले माइक्रोसॉफ्ट की ओर से स्पाइवेयर से बचाव के लिए कई फायरवॉल प्रोग्राम मुफ्त में दिए गये हैं.

लेकिन माइक्रोसॉफ्ट कंपनी की सुरक्षा व्यवसाय इकाई के उपाध्यक्ष माइक नैश का कहना है, “ हम अभी लाइसेंस और शुल्क से जुड़े मुद्दों को सुलझा रहे हैं और ऐसा संभव है कि भविष्य में इस प्रोग्राम के लिए पैसे भी वसूलें जाएँ. हम इसके लिए एक योजना बना रहे है.”

यह योजना माइक्रोसॉफ्ट के लिए फायदे का सौदा साबित हो सकती है.

हाल ही में अर्थलिंक और वेबरुट कंम्पनियों द्वारा किए गए सर्वेक्षणों में पाया गया है कि नब्बे प्रतिशत से अधिक पर्सनल कंप्यूटर गुप्त साफ्टवेयर से ग्रसित हैं और अमूमन हर कंम्पयूटर में अट्ठाइस स्पाइवेयर प्रोग्राम छिपे रहते हैं.

अभी तक स्पाइवेयर से निजात पाने के लिए मुफ्त में प्राप्त किए जा सकने वाले प्रोग्राम स्पाइबॉट और एड-अवेयर का सहारा लिया जा रहा है.

सिरदर्द

स्पाइवेयर के कई रुप है.

इसका एक रुप कंप्यूटर पर अनचाहे विज्ञापनों की भरमार कर देता है.

जबकि दूसरा रुप इंटरनेट ब्राउज़र सैटिंग पर क़ब्ज़ा जमा कर ऐसे वेब पेज देखने पर मजबूर कर देता है जो आमतौर पर आप देखना नहीं चाहते.

लेकिन इससे बढ़ कर भी यह कई कारनामे दिखाता है, मसलन यह स्पाइवेयर आपके कंप्यूटर पर होने वाली हर हरकत पर नज़र रखता है और आपकी व्यक्तिगत जानकारी और लॉग-इन सूचना तक को चुरा लेता है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>