BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 12 अप्रैल, 2006 को 19:06 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मुस्कुराता हुआ मंगल
मंगल का क्रेटर
मंगल ग्रह के बारे मे आने वाले दिनों में और जानकारियां मिल सकती हैं
यूरोप के अंतरिक्ष यान मार्स एक्सप्रेस से खींची गई मंगल ग्रह की तस्वीरों में इस ग्रह का एक क्रेटर मुस्कुराते हुए चेहरे के रुप में दिखता है.

मंगल ग्रह से जुड़े कई अभियान इस समय दुनिया भर में चल रहे हैं और इन्हीं अभियानों के तहत मार्स एक्सप्रेस को भी भेजा गया है. इस यान से जो तस्वीरें ली गई हैं उनमें से एक इस ग्रह के दक्षिणी हिस्से पर बने क्रेटर गाले की है.

समानांतर पंक्तियों में दिखने वाला यह क्रेटर मंगल ग्रह की धरती पर संभावित जल को भी दर्शाता है.

क्रेटर के अंदर का हिस्सा हवाओं के कारण कुछ अलग दिखता है. रेखाओं के रुप में बनी आकृतियों को वैज्ञानिकों ने डस्ट डेविल या "धूल भरे शैतान" का नाम दिया है. हवाओं के कारण धरती पर से धूल हटी है और क्रेटर के अंदर रेखाएं दिखती हैं.

उधर अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के भी एक यान ने मंगल ग्रह से पहली रंगीन तस्वीरें भेजी हैं.

यूरोपीय मिशन द्वारा खींची गई तस्वीरों में मुस्कुराते चेहरे वाली बात नासा के आर्बिटर वन मिशन ने भी कही थी.

इससे पहले अमरीकी एजेंसी नासा के मार्स रिकंसेस आर्बिटर ( एमआरओ )ने अपने कैमरों से मंगल ग्रह की श्याम श्वेत ( ब्लैक एंड व्हाइट) तस्वीरें भेजी है.

अब वैज्ञानिक इस ग्रह की रंगीन तस्वीरें भी जारी कर रहे हैं

वैज्ञानिकों का कहना है कि मंगल का रंग प्राकृतिक रंग नहीं है जिन्हें हम खुली आंखों से देखते हैं बल्कि इंफ्रारेड है जिसकी वेबलेंथ लंबी हो गई है.

अगले कुछ महीनों में एमआरओ अपनी कक्षा से और नीचे जाएगा और मंगल की धरती से कुछ चीज़े उठाएगा तब शायद इस ग्रह के बारे में और अधिक जानकारी मिल सकेगी.

इससे जुड़ी ख़बरें
मंगल पर जीवन के नए सबूत मिले
20 सितंबर, 2004 | विज्ञान
मंगल ग्रह धरती के क़रीब आया
29 अक्तूबर, 2005 | विज्ञान
मंगल मिशन में बड़ी कामयाबी
11 मार्च, 2006 | विज्ञान
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>