|
फ़ीनिक्स मंगल अभियान को मंज़ूरी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने मंगल पर नए अभियान फ़ीनिक्स को मंज़ूरी दे दी है. इसके साथ ही अब इस अभियान से जुड़े वैज्ञानिक 2007 में मंगल के लिए यान का प्रक्षेपण करने की तैयारी में जुट जाएँगे. फ़ीनिक्स यान मंगल के उत्तरी ध्रुव पर उतरेगा. उसका काम होगा वहाँ की जलवायु और भूगर्भ का अध्ययन, साथ ही जीवन के लक्षणों की पड़ताल. फ़ीनिक्स मंगल की बर्फ़ीली सतह के भीतर से भूगर्भीय नमूने लेकर उसका विश्लेषण करेगा. इस परियोजना से जुड़े मुख्य वैज्ञानिक पीटर स्मिथ कहते हैं, "यह मिशन अंतत: मंगल पर जीवन की संभावनाओं के बारे में अनुसंधान का रुख़ करेगा." यदि योजनानुसार फ़ीनिक्स का प्रक्षेपण अगस्त 2007 में होता है तो यह मई 2008 में मंगल की सतह पर पहुँचेगा. कम लागत फ़ीनिक्स तीन महीने तक मंगल की सतह पर अनुसंधान कार्य करेगा. नासा के इससे पहले के मंगल यानों स्पिरिट और ऑपर्च्युनिटी के विपरीत फ़ीनिक्स मंगल की सतह पर गतिमान नहीं होगा. मिशन का नाम जानबूझकर फ़ीनिक्स रखा गया है क्योंकि इसका उद्देश्य पिछले दोनों अधूरे रहे मिशनों को पूरा करने का है. यह मिशन नासा के प्रस्तावित कम लागत वाले मिशनों की श्रृंखला में पहला होगा. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||