BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 27 दिसंबर, 2005 को 04:28 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
क्योटो संधि के लक्ष्यों से यूरोप पीछे
इससे पहले नवंबर में भी एक रिपोर्ट में यूरोपीय देशों के लक्ष्ये से पीछे रहने की आशंका जताई गई थी
एक नई रिपोर्ट के अनुसार यूरोप के अधिकतर देश ग्रीनहाउस गैसों के उत्सर्जन पर नियंत्रण के लिए क्योटो संधि में तय किए गए मानदंड को पूरा नहीं कर सकेंगे.

ब्रिटेन की एक संस्था इंस्टीच्यूट फ़ॉर पब्लिक पॉलिसी रिसर्च ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अगर इस दिशा में तत्काल क़दम नहीं उठाया गया तो यूरोपीय संघ के 15 में से 10 देश लक्ष्य से पीछे रहे जाएँगे.

रिपोर्ट के अनुसार केवल ब्रिटेन ही एक ऐसा यूरोपीय देश है जिसने कार्बन डाइऑक्साइड और प्रदूषण फैलानेवाली दूसरी गैसों को नियंत्रित करने के बारे में किए गए वादे का सम्मान कर रहा है.

रिपोर्ट जारी करनेवाली संस्था के सहायक निदेशक टोनी ग्रेलिंग का कहना है कि समय धीरे-धीरे कम होता जा रहा है और जल्दी कुछ नहीं किया गया तो मामला हाथ से निकल सकता है.

उन्होंने कहा,"नए वर्ष में यूरोपीय देशों को बिजलीघरों और भारी उद्योगों से निकलनेवाली गैसों को सीमित करने के बारे में सख़्त उपाय करने चाहिए".

स्थिति

 नए वर्ष में यूरोपीय देशों को बिजलीघरों और भारी उद्योगों से निकलनेवाली गैसों को सीमित करने के बारे में सख़्त उपाय करने चाहिए
टोनी ग्रेलिंग

क्योटो समझौते में यूरोपीय संघ ने 1999 में पर्यावरण में मौजूद ग्रीन हाउस गैसों के स्तर में आठ प्रतिशत कटौती करने की बात कही थी.

इस लक्ष्य को वर्ष 2008 से 2012 के बीच पूरा किया जाना था और ये ज़िम्मेदारी पूरे यूरोपीय संघ को मिलकर उठानी थी.

मगर ब्रिटेन और जर्मनी जैसे अमीर देशों ने अन्य देशों से अधिक कटौती की बात कही थी ताकि ग्रीस और पुर्तगाल जैसे कम औद्योगिक देशों पर अधिक भार ना पड़े.

लेकिन अब जो रिपोर्ट सामने आई है उससे ये लग रहा है कि ब्रिटेन के अलावा केवल स्वीडन ही वह देश है जो लक्ष्य की तरफ कदम बढ़ा रहे हैं.

यूरोपीय संघ क्योटो संधि का सबसे बड़े हिमायती रहा है और अगर वह इस समझौते पर खरा नहीं उतरता तो उसके लिए ये एक शर्मनाक बात होगी.

वैसे आलोचकों के अनुसार क्योटो संधि के प्रति निष्ठा में कमी का एक बड़ा कारण ये है कि अमरीका समझौते पर हस्ताक्षर करने से मना कर दिया है. उसका कहना है कि इससे उसका आर्थिक विकास रुकेगा.

इसके अलावा चीन और भारत जैसे विकासशील देशों को क्योटो समझौते पर हस्ताक्षर करने से छूट दे दी गई थी.

क्योटॉ संधि क्या है?
ग्रीनहाउस गैसों के दुष्प्रभावों से चिंतित दुनिया की उम्मीद है क्योटो संधि.
क्या हिम-युग लौटेगा?
पृथ्वी का तापमान बढ़ने और जलवायु परिवर्तन से क्या हिम-युग लौट सकता है?
इससे जुड़ी ख़बरें
लागू हो गई क्योटो संधि
16 फ़रवरी, 2005 | विज्ञान
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>