|
चीन का अंतरिक्ष यान सफलतापूर्वक लौटा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
चीन का अंतरिक्ष यान दो यात्रियों के साथ पाँच दिनों तक अंतरिक्ष में रहने के बाद वापस लौट आया है. चीन की सरकारी समाचार एजेंसी ने उस जगह का नाम नहीं बताया जहाँ शेनजू-6 अंतरिक्ष यान उतरा लेकिन माना जा रहा है कि ये चीन के इनर मंगोलिया इलाक़े में उतरा. पिछले बुधवार इसी जगह से अंतरिक्ष यान ने उड़ान भरी थी. शिनहुआ समाचार एजेंसी ने कहा कि रात के अंधेरे में शेंजू-6 अंतरिक्ष यान निर्धारित जगह से एक किलोमीटर दूर उतरा. आख़िरी समय में कुछ तकनीकि गड़बड़ी के बावजूद अंतरिक्ष यान सुरक्षित ज़मीन पर उतर गया. यान के उतरने की जगह पर हेलिकॉप्टर और राहत दल भेजे गए थे. चीन की योजना चीन के सरकारी टेलीविज़न पर दोनों अंतरिक्ष यात्रियों फ़े जुनलुंग और निए ख़ायशंग की तस्वीरें दिखाई गई. दोनों यात्रियों की चिकित्सिक जाँच भी हो गई है. चीन एक बार पहले भी अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरिक्ष में भेज चुका है मगर इस बार का अभियान पिछली बार की तुलना में अधिक व्यापक और जटिल था. पिछली बार चीन ने अपने पहले अंतरिक्ष अभियान के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी थी लेकिन इस बार चीन के समाचार माध्यमों को इस उड़ान का सीधा प्रसारण करने की अनुमति दी गई थी. चीन इस अभियान को काफ़ी अहमियत दे रहा है. चीन को उम्मीद है कि अगले पाँच सालों में वो अंतरिक्ष केंद्र स्थापित कर लेगा. उसके बाद चीन का इरादा चाँद पर अपना अंतरिक्ष यात्री भेजने का है. चीन तीसरा देश है जिसे अंतरिक्ष में मनुष्य को भेजने में सफलता मिली है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||