BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 26 अगस्त, 2005 को 12:39 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
हँसाने वाली गैस क्या होती है?

हँसना-मुस्कुराना
लाफ़िंग गैस से न चाहते हुए भी हँसी आती है
प्रश्न: बिशनपुर, समस्तीपुर बिहार से सुरेन्द्र कुमार ने जानना चाहा है कि लाफ़िंग गैस क्या होती है, क्या इसे सूंघने से व्यक्ति सचमुच हँसने लगता है.

उत्तर: लाफ़िंग गैस या हंसाने वाली गैस का वैज्ञानिक नाम है नाइट्रस ऑक्साइड. ये एक रंगहीन और गंधहीन गैस है जिसकी खोज एक अँग्रेज़ वैज्ञानिक जोज़फ़ प्रीस्टली ने 1793 में की थी. इसके बाद ब्रिस्टल के न्यूमैटिक इंस्टिट्यूट के हम्फ़्री डेवी ने इसके कुछ प्रयोग किए और पाया कि जो लोग इसे कुछ देर सूंघते हैं वो हंसने लगते हैं. उन्ही ने इसका नाम रखा लाफ़िंग गैस.

अगले 40 सालों तक इस गैस का इस्तेमाल मनोरंजन के लिए ही होता रहा. अमरीका में दाँतों के एक डॉक्टर होरेस वैल्स ने एक प्रदर्शन के दौरान देखा कि इस गैस को सूंघने वाले को चोट लगी लेकिन दर्द की अनुभूति नहीं हुई. उन्होंने इसका प्रयोग दाँत निकालने में किया जो किसी हद तक कामयाब रहा लेकिन चिकित्सा जगत ने उसे पूरी तरह सफल नहीं माना.

सार्वजनिक अपमान होने से उन्होने आत्महत्या कर ली. उनकी मृत्यु के डेढ़ सौ साल बाद नाइट्रस ऑक्साइड को बेहोश करने वाली दवा के रूप में दांतों के इलाज में प्रयोग किया जाने लगा.

रैटल स्नेक

प्रश्न: रैटल स्नेक क्या होता है. कहाँ पाया जाता है और कितना ज़हरीला होता है. ये सवाल है सोनबे पलामू, झारखंड से रंजय कुमार राज का.

साँप

उत्तर: इसे यह नाम इसलिए मिला है क्योंकि जब ये रेंगता है तो इसकी पूँछ खड़खड़ाती है. हालाँकि ये ज़हरीला होता है लेकिन आक्रामक नहीं होता और हमला तभी करता है जब उसे ख़तरा महसूस हो. रैटल स्नेक आमतौर पर छिपे रहते हैं और मुश्किल से दिखाई देते हैं.

एक वयस्क रैटल स्नेक का वज़न एक किलो से कुछ कम होता है और इसकी लम्बाई 38 से 40 इंच और मोटाई 8 से 9 इंच होती है. इनकी औसत आयु 12 से 18 साल होती है लेकिन जंगल में ये 22 से 25 साल तक जी लेते हैं.

ये उत्तरी अमरीका में पाये जाते हैं. ये रात के समय शिकार करते हैं. इनके ज़हर में पाचक ऐन्ज़ाइम भी होते हैं जो इनके शिकार को इनके निगलने से पहले ही विघटित करने लगते हैं.

बीबीसीबीबीसी कैसे चलती है?
रेडियो, टेलीविज़न और इंटरनेट की दुनिया में सक्रिय बीबीसी को धन कहाँ से मिलता है.
शारीरिक भाषा भी कारगर होती हैबॉडी लेंगुएज क्या है?
हम बॉडी लेंगुएज के ज़रिए किस तरह अपनी भावनाओं का इज़हार करते हैं.
सोने की अंगूठीखरे सोने का ठप्पा
जानिए सोने और अन्य धातुओं की गुणवत्ता किस तरह जाँची-परखी जाती है?
मेगावती सुकार्णोपुत्रीसुकार्णोपुत्री कौन हैं?
इंडोनेशिया की नेता मेगावती सुकार्णोपुत्री हिंदू हैं या मुसलमान? जानिए...
गूगलगूगल क्या है?
गूगल क्या है और यह किस तरह से काम करता है... जानिए.
इससे जुड़ी ख़बरें
बीबीसी को धन कहाँ से मिलता है?
16 अगस्त, 2005 | पहला पन्ना
सबसे ऊँचा ज्वालामुखी कौन सा है?
03 अगस्त, 2005 | पहला पन्ना
बॉडी लेंगुएज क्या होती है?
12 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना
सोने के खरेपन का ठप्पा
12 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना
मंगल ग्रह लाल क्यों है?
12 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना
गूगल किस चिड़िया का नाम है?
12 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>