BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 02 जुलाई, 2005 को 00:11 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
फ़ास्ट फ़ूड से सावधान
जोआना बक
आठ वर्षीय जोआना चालीस साल में कुछ ऐसी लग सकती है
बच्चों की खाने की आदतों को लेकर अक्सर शिकायतें होती रहती हैं लेकिन अब विशेषज्ञ कंप्यूटर के ज़रिए ये दिखाने में सफ़ल हुए हैं कि खाने की आदत न बदली जाए तो बच्चों की हालत क्या हो सकती है.

बीबीसी के एक शो के लिए बच्चों के विशेषज्ञ कुछ परीक्षण कर रहे हैं जिसमें ये परिणाम सामने आए हैं.

कंप्यूटर के ज़रिए जब जोआना बक के माता पिता को यह दिखाया गया कि आठ साल की जोआना 40 साल की उम्र में कैसी लगेगी तो उसके माता पिता के होश उड़ गए.

अब उसके माता पिता जोआना की फॉस्ट और जंक फूड की आदतों को बदलने की पूरी कोशिश में लगे हैं.

जोआना के भाई जैसन की उम्र दस साल है और वो भी जंक फूड का दीवाना है. दिन में दो लीटर कोल्ड ड्रिंक्स के बिना उसका गुज़ारा नहीं होता.

इसके साथ वह तली हुई चीज़ें भी खूब खाता है.

बच्चों के विशेषज्ञ क्रिस मुरीन के नेतृत्व में एक टीम ने जोआना और जैसन के स्वास्थ्य से जुड़े सारे आकड़े इकट्ठा कर के कंप्यूटर के ज़रिए बढ़ती उम्र में उनकी तस्वीरें बनाई हैं.

इन तस्वीरों को देखकर जोआना और जैसन की माँ जूली का कहना था, "हम अब तक बच्चों को वो देते रहे जो वह मांगते थे लेकिन अब समझ में आ रहा है कि ये बच्चों के लिए ठीक नहीं है."

विशेषज्ञों ने इस परिवार को चार हफ़्तों के लिए भोजन की पूरी सूची दी है ताकि वो खान-पान की आदतें बदल सकें.

उनसे कहा गया है कि वो जल्दी सोएँ, जल्दी जागें और संतुलित भोजन करें.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>