ऑनलाइन नौकरी कैसे खोजें

इमेज स्रोत, Thinkstock

नौकरी के लिए ऑनलाइन रेज़्युमे भेजना अब आम बात हो गई है. लेकिन ऑनलाइन दुनिया से जुड़े कुछ भ्रम है जो लोगों में आम है.

जब भी ऑनलाइन किसी नौकरी के लिए आप आवेदन देते हैं तो कंपनियां अपनी ज़रुरत के हिसाब से लोगों को ढूंढती है.

इस लिस्ट में आने के लिए ये समझना ज़रूरी है कि कंपनियों को कैसे लोग चाहिए और वे क्या खूबी ढूंढ रहे हैं.

इसीलिए किसी भी कंपनी के पास जब आप नौकरी के लिए आवेदन भेजते हैं तो उन्हें ये बताना ज़रूरी है कि आपके काम करने से उन्हें क्या फायदा होगा.

इमेज स्रोत, Thinkstock

अपने अनुभव के कारण जो कुछ भी आप कंपनी के लिए कर सकते हैं, कंपनियां उसे समझना चाहती हैं.

अगर दो नौकरियों के बीच में थोड़े समय का फर्क है तो कंपनियों को उसके बारे में बताने की बहुत ज़रुरत नहीं है क्योंकि आजकल वो जानकारी ऑनलाइन बहुत आसानी से मिल जाती है.

पहले लोग ये मानते थे कि दो नौकरियों के बीच में समय नहीं होना चाहिए.

इमेज स्रोत, think stock

कंपनियां तरह तरह के सॉफ्टवेयर इस्तेमाल करती हैं जिससे कि जो भी कैंडिडेट को वो ढूंढ रही हैं वो उन्हें मिल जाए. ऐसे सॉफ्टवेयर में ये बिलकुल भी फर्क नहीं पड़ता है कि किसी दो जगह काम करते समय कुछ महीने अपने नौकरी नहीं की.

कई लोग आजकल काम से छुट्टी लेकर देश और दुनिया घूमने चले जाते हैं. हो सकता है दो नौकरी के बीच किसी ने एक ऑनलाइन कोर्स कर लिया हो जिससे कि अगली नौकरी में उससे फायदा हो. कंपनियां ये समझती हैं और कनेक्टेड दुनिया में इससे कोई दिक्कत नहीं है.

इमेज स्रोत, Thinkstock

कई लोग मानते हैं कि रेज़्युमे को एक-डेढ़ पेज से ज़्यादा लंबा नहीं होना चाहिए. ये बात बिलकुल भी सही नहीं है. अगर ज़रा भी सीनियर पोजीशन के लिए आप अपनी दरख्वास्त दे रहे हैं तो उसके लिए 2-3 पेज का रेज़्युमे बहुत ही आम बात है.

पहले लोग जब प्रिंट करके अपने रेज़्युमे देते थे तो शायद ये बात सही थी. लेकिन ऑनलाइन रेज़्युमे की दुनिया में किसी के बारे में जानकारी स्क्रॉल करके आप अपने कंप्यूटर पर देख सकते हैं.

किसी को भी जब अपने काम के बारे में जानकारी ऑनलाइन भेजते हैं तो अगर उसे बढ़िया से फॉर्मेट और डिज़ाइन करके भेजेंगे तो देखने वाले को ये बढ़िया लगेगा.

पहली नज़र में अगर ये दूसरों के रेज़्युमे से शायद थोड़ा अलग दिख सकता है तो कोई भी उसे अच्छे से पढ़ना चाहेगा.

आजकल ऑनलाइन अपने रेज़्युमे को बनाने के इतने विकल्प हैं कि अपनी जानकारी देकर आप उसे फ्री बना सकते हैं.

कुछ ऐप भी स्मार्टफोन या टैबलेट पर डाउनलोड किये जा सकते हैं.

अपने रेज़्युमे को अगर पीडीएफ फॉर्मेट में भेजेंगे तो वो माइक्रोसॉफ्ट वर्ड फाइल के पुराने तरीके से भेजे गए किसी दूसरे के रेज़्युमे से अलग दिखेगा.

पीडीएफ फॉर्मेट में कुछ मामूली डिज़ाइन करके रेज़्युमे को बेहतर बनाना बहुत ही आसान है.

घूम फिर कर बात आ जाती है कि अपने रेज़्युमे को सबसे बढ़िया लिखने का तरीका क्या है ? दुनिया के सबसे बढ़िया मैनेजमेंट कॉलेज अपने स्टूडेंट को कैसे इसे तैयार करना सिखाते हैं वो <link type="page"><caption> यहां पढ़ </caption><url href="http://www.makeuseof.com/tag/write-resume-help-8-ivy-school-guides" platform="highweb"/></link>सकते हैं. ऑनलाइन दुनिया में नयी नौकरी मिलने और नहीं मिलने के बीच ये फर्क हो सकता है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए<link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और<link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)