नौकरी ढूंढ़ रहे हैं तो रिज़्यूमे ऐसे बनाएँ

इमेज स्रोत, Thinkstock
नौकरी ढूढ़ने के लिए बढ़िया रिज़्यूमे सबसे पहला क़दम है.<link type="page"><caption> </caption><url href="(www.visualcv.com) " platform="highweb"/></link>
बढ़िया रिज़्यूमे या बायो-डेटा बनाने के लिए आपको अपने बारे में कंपनियों को थोड़ा सोच कर बताना होगा ताकि सभी आवेदनों में से आपका आवेदन अलग दिखे.
स्मार्टफ़ोन पर थोड़ा समय बिताकर अब इसके बारे में जानना आसान हो गया है.
आइए ऐसी कुछ वेबसाइट के बारे में आपको बताते हैं जिससे बढ़िया बायो-डेटा बनाना आपके लिए आसान हो जाए.
<link type="page"><caption> विज़ुअल सीवी</caption><url href="(www.visualcv.com) " platform="highweb"/></link> के वेबसाइट पर आप अपने बारे में जानकारी दे दीजिये और आपके लिए बायो-डेटा बनकर तैयार हो जाता है. इसका फ्री वर्जन आपके काम आ सकता है. इसीलिए हर महीने क़रीब 750 रुपये वाला सब्सक्रिप्शन लेने की ज़रूरत नहीं है.

इमेज स्रोत, Thinkstock
लेकिन अगर एक दो महीने के लिए आप यह सब्सक्रिप्शन ले लेते हैं तो अलग अलग डिज़ाइन के बायो-डेटा में से एक चुन कर अपने लिए बना सकते हैं.<link type="page"><caption> </caption><url href="(www.visualcv.com) " platform="highweb"/></link>
<link type="page"><caption> किक रिज्यूमे</caption><url href="(https://www.kickresume.com)" platform="highweb"/></link> पर विज़ुअल सीवी की तरह ही अपने बारे में सभी जानकारी डाल कर आप अपना बायो-डेटा तैयार कर सकते हैं. लेकिन अगर किसी नौकरी के लिए अपने बायो-डेटा को ऑनलाइन पब्लिश करना चाहते हैं तो उसके लिए पैसे देकर मेम्बरशिप लेना ज़रूरी है.
बायो-डेटा में अगर आप अपनी फोटो और दूसरे हिस्से को अलग ढंग से पेश करना चाहते हैं तो <link type="page"><caption> कैनवा</caption><url href="(www.canva.com/create/resumes)" platform="highweb"/></link> की मदद लीजिए.
कैनवा पर आपका बायो-डेटा अलग अलग ग्रिड में बनकर दूसरे किसी से भी अलग दिख सकता है. अगर आप चाहें तो उसमे थोड़े और डिज़ाइन भी डाल सकते हैं जिससे कि वो और निखर जाए.

इमेज स्रोत, THINKSTOCK
अगर आप पीडीएफ़ या JPG फॉर्मेट में अपने बायो-डेटा को डाउनलोड करेंगे तो उसके पैसे देने पड़ेंगे. लेकिन अगर फेसबुक या ट्विटर पर उसके लिंक शेयर करना चाहते हैं तो उसके पैसे नहीं लगेंगे.
<link type="page"><caption> सीवी मेकर</caption><url href="(https://cvmkr.com)" platform="highweb"/></link> में अगर आप चाहें तो अपने बायो-डेटा के लिए अलग सेक्शन भी जोड़ सकते हैं. यह फ्री सर्विस है और इसके लिए आपको छह में से एक विकल्प चुनना होगा. एक बार करीब 1000 रुपये देकर ये सर्विस ख़रीद लेने के बाद आपके पास कई विकल्प होंगे.
इसका सबसे बड़ी खासियत है कि बायो-डेटा बनाने के बाद आप उसे डाउनलोड करके अपने कंप्यूटर पर भी सेव सकते हैं.

इमेज स्रोत, Thinkstock
<link type="page"><caption> विजुअलाइज मी</caption><url href="(http://vizualize.me) " platform="highweb"/></link> उन लोगों के लिए बेहद कारगर है जो अपने बायो-डेटा को ऐसे लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं जो डिज़ाइन पर ख़ास ध्यान रखते हैं. आपके बारे में जानकारी को विजुअलाइज मी डेटा या इन्फोग्राफ़िक के रूप में दिखा सकता है.
अगर आप अपने बायो-डेटा के लिए इसे चुनते हैं तो यहां से लिंक्डइन से कनेक्ट करना भी बहुत आसान होता है. लिंक्डइन दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन रिक्रूटमेंट कंपनी है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












