पुराने स्मार्टफ़ोन अब भी काफी काम की चीज़

इमेज स्रोत, AP

पुराने स्मार्टफ़ोन को घर के लिए सिक्योरिटी कैमरा बना सकते हैं. ये तो आपने सुना और पढ़ा होगा. ऐसा करना बहुत आसान है और घर के लिए वो काम की चीज़ होती है. लेकिन पुराने स्मार्टफ़ोन को कई और काम में लाया जा सकता है.

आइए कुछ ऐसे तरीके से इस्तेमाल करने के तरीके आपको बताते हैं. सिक्योरिटी कैमरा और घर के डिवाइस के मीडिया कंट्रोलर के अलावा ये स्मार्टफ़ोन कई और काम आ सकते हैं.

किसी भी नए ऐप को परखने के पहले पुराने स्मार्टफ़ोन पर डाउनलोड करना समझदारी का काम होगा. पुराने स्मार्टफ़ोन में उन्हें डाउनलोड करके कुछ दिन इस्तेमाल करके देख लीजिए कि वो आपके काम की चीज़ है कि नहीं. घर पर ऐसे स्मार्टफ़ोन को रखकर उसे वीडियो चैट के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है. बस गूगल हैंगऑउट,स्काइप या कई और ऐप में से कोई एक डाउनलोड कर लीजिए.

इमेज स्रोत, iStock

ऑफिस के डेस्क पर पुराने स्मार्टफ़ोन में अगर <link type="page"><caption> अर्थकैम</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=com.earthcam.webcams" platform="highweb"/></link> डाउनलोड करके कनेक्ट कर दें तो दिन भर नए और नायाब तस्वीरें देखने को मिलेंगी. अगर आपके इलाक़े में पब्लिक कैमरे लगे हैं तो उनसे घर निकलने के पहले ट्रैफिक पर भी एक नज़र डाल सकते हैं.

स्मार्टफ़ोन आपके लिए पुराना हो गया हो लेकिन बच्चों के लिए फिर भी वो बहुत काम की चीज़ है. एंड्राइड 4.3 या उसके बाद के ऑपरेटिंग सिस्टम पर आप बच्चों के लिए अलग प्रोफाइल बना कर रख सकते हैं. उनके लिए ऐप डाउनलोड करके उनके खेलने या कुछ सीखने का इंतज़ाम कर सकते हैं. अगर बच्चों के टैबलेट या स्मार्टफ़ोन पर समय को सीमित करना चाहते हैं तो उसके लिए <link type="page"><caption> जूडल्स</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zoodles.kidmode" platform="highweb"/></link> किड मोड डाउनलोड कर सकते हैं.

गेमिंग के शौकीनों के लिए पुराने स्मार्टफ़ोन पर वीडियो गेम खेलना शायद बहुत बढ़िया नहीं होगा. लेकिन कई ऐसे गेम हैं जिनके लिए आपको बढ़िया प्रोसेसर और ढेर साड़ी स्टोरेज स्पेस नहीं चाहिए. अगर रेसिंग या स्ट्रेटेजी वाले गेम खेलने हैं जिनमें ग्राफ़िक्स और वीडियो काफी होता है तो ऐसे गेम के लिए ये स्मार्टफ़ोन ठीक नहीं होंगे. लेकिन कई और गेम के लिए ये सबसे बढ़िया डिवाइस हैं.

इमेज स्रोत, Getty

अगर टैबलेट पुराना हो गया है तो उसे किसी भी डिजिटल फ़ोटो फ्रेम की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है. <link type="page"><caption> डेफ्रेम</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=cloudtv.dayframe" platform="highweb"/></link> नाम के ऐप को डाउनलोड कर लीजिए और उसके बाद अपने सभी फ़ोटो को उस पर पर लोड कर दीजिए. अगर अपने फ्लिकर या इंस्टाग्राम अकाउंट से चाहें तो उससे भी अपने फ़ोटो को इसपर स्ट्रीम कर सकते हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)