माइक्रोसॉफ़्ट का नया कंसोल एक्सबॉक्स वन 'एस'

इमेज स्रोत, Getty
माइक्रोसॉफ़्ट ने अपने क़ामयाब एक्सबॉक्स कन्सोल के अपडेटेड वर्जन, एक्सबॉक्स वन 'एस' की जानकारी सार्वजनिक की है. इसे अगस्त में लॉन्च किया जाएगा.
इसमें 'एस' का मतलब स्लिम है यानी नया कंसोल देखने में और पतला होगा.
कंपनी ने अपने दूसरे नए कंसोल 'प्रोजेक्ट स्कॉर्पियो' का भी एलान किया है जिसमें वर्चुअल रिएलिटी और फ़ोर-के रेज़ोल्यूशन वाली गेमिंग होगी.
इसे 2017 के क्रिसमस में लॉन्च किया जाएगा. हालांकि इसकी क़ीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.

इमेज स्रोत, Reuters
लॉस एंजिल्स में हो रहे सालाना ई-3 यानी इलेक्ट्रॉनिक इंटरटेनमेंट एक्सपो में इन नए प्रोडक्ट्स की जानकारी दी गई.
एक्सबॉक्स वन एस की क़ीमत 299 डॉलर यानी क़रीब 20 हज़ार रुपए होगी.
एक विश्लेषक का कहना है कि वीडियो गेमिंग के शौक़ीन एक्सबॉक्स वन की रिलीज़ के बाद जल्दी कोई नया कन्सोल नहीं ख़रीदना चाहेंगे.
सोनी भी अपने पीएस4 कंसोल का नया वर्ज़न 2017 की शुरुआत में लॉन्च करनेवाली है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












