सभी टीवी चैनल स्मार्टफोन के लिए तैयार

इमेज स्रोत, THINKSTOCK
अगर अापके डेटा के इस्तेमाल पर कोई बंदिश नहीं है तो आप अपने टेलीविज़न को कहीं भी देख सकते हैं.
4जी सर्विस देश के कई हिस्सों में अब काम कर रही है इसलिए अब टेलीविज़न देखना आसान हो गया है.
वीडियो स्ट्रीमिंग अब कई कंपनियों के लिए नए ग्राहकों से जुड़ने का नया तरीका है.

इमेज स्रोत, THINKSTOCK
जिस घर में एक टेलीविज़न है वहां एक या उससे ज़्यादा स्ट्रीमिंग सर्विस भी हो सकती है. बढ़ते हुए स्मार्टफोन को देखते हुए ये बाज़ार तेज़ी से बढ़ रहा है.
क्रिकेट या दूसरे किसी खेल के लिए आप हॉटस्टार डाउनलोड कर लें तो कई खेल के लाइव एक्शन को कहीं भी देख सकते हैं. हॉटस्टार पर स्टार टीवी के कोई भी सीरियल को भी आप देख सकते हैं और आठ भाषा में इस सर्विस के लिए आप ये ऐप डाउनलोड कर सकते हैं.

इमेज स्रोत, THINKSTOCK
दो साल पहले लॉन्च किये गए इस ऐप को लोगों ने काफी सराहा है और एक करोड़ से ज़्यादा लोगों ने इसे अपने स्मार्टफोन पर डाउनलोड कर लिया है.
इस ऐप की सफलता देखते हुए अब कई दूसरी कंपनियां अपने वीडियो आपके स्मार्टफोन तक पहुंचाना चाहती हैं.
ज़ी टीवी ने अपना वीडियो ऑन डिमांड प्लेटफार्म लॉन्च किया है जिसका नाम है ओज़ी (OZEE). दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन फिल्म कंपनी नेटफ्लिक्स ने अपनी सर्विस भारत में शुरू की है.

इमेज स्रोत, Getty
वायाकॉम18 ने VOOT नाम का एक प्लेटफार्म बनाया है जिसमें मोबाइल के लिए कंटेंट बनाने की तैयारी हो रही है.
सोनी टीवी ने स्पूल (Spuul) नाम का ऐसा ही प्लेटफार्म तैयार किया है और हंगामा ने भी हंगामा प्ले लॉन्च किया है जिस पर 6000 से ज़्यादा पिक्चर आप देख सकते हैं.
टाटा स्काई जैसी सर्विस को आप अपने स्मार्टफोन या टैबलेट पर भी देख सकते हैं. बस उसके ऐप को डाउनलोड कर लीजिए और फिर उसको अपने टेलीविज़न से जुड़े टाटा स्काई के अकाउंट से कनेक्ट कर लीजिए.

इमेज स्रोत, Thinkstock
उसके बाद अपने टीवी को आप कहीं भी ले जा सकते हैं. अब ऐसी ही सर्विस के साथ दूसरे डीटीएच सर्विस देने वाली कंपनियां भी तैयारी कर रही हैं.
लेकिन ऐसे कोई प्रोग्राम आप स्मार्टफोन पर मोबाइल डेटा इस्तेमाल करके देखेंगे तो मोटी चपत के लिए तैयार रहिये.
मोबाइल डेटा अब भी काफी महंगा है और भले ही आपको कुछ वीडियो कंटेंट मुफ्त मिल जाए लेकिन डेटा के लिए काफी पैसे खर्च करने होंगे.
(बीबीसी हिं दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












